Twitter ने बंद किये आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 10 लाख खाते

वाशिंगटन : फेसबुक की आेर से उपभोक्ताआें का डेटा लीक किये जाने के मामले के बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने दुनिया भर में अमन-चैन को स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. दुनिया भर के लोगों को करीब एक दशक से आपस में जोड़ने का काम करने वाला माइक्रो ब्लॉगिंग साइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 12:12 PM
feature

वाशिंगटन : फेसबुक की आेर से उपभोक्ताआें का डेटा लीक किये जाने के मामले के बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने दुनिया भर में अमन-चैन को स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. दुनिया भर के लोगों को करीब एक दशक से आपस में जोड़ने का काम करने वाला माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आतंकवादियों की गतिविधियों आैर उनकी सूचनाआें को बाधित करने का बड़ा साहस दिखाया है. उसने अपने साइट पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले करीब 10 लाख खातों को बंद करने का एेलान किया है.

इसे भी पढ़ेंः अनुपम खेर के बाद अब अभिषेक बच्चन के ट्विटर अकाउंट हैक

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को ही इस बात का एेलान करते हुए बताया कि 2015 से अब तक ‘आंतकवाद को बढ़ावा’ देने वाले 10 लाख से अधिक खातों को बंद किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह उसके अपने मंच को हिंसा के लिए ‘एक अवांछनीय जगह’ बनाने के प्रयासों की शुरुआत है.

ट्विटर ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने अपनी नवीनतम पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. उसने बताया कि जुलाई से दिसंबर, 2017 के बीच उसने ऐसे 2,74,460 खातों को बंद किया है. यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.4 फीसदी कम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version