40MP कैमरे और 6GB रैम के साथ लांच हुआ Huawei का यह स्मार्टफोन

नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुआवेई ने भारत में अपना नया प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन P20 प्रो और P20 लाइट लांच कर दिया है. P20 सीरीज के स्मार्टफोन लेइका लेंस और AI कैमरा के साथ आते हैं. P20 प्रो में तीन रियर कैमरा दिया गया है, वहीं P20 लाइट में डुअल रियर कैमरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 10:27 AM
feature

नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुआवेई ने भारत में अपना नया प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन P20 प्रो और P20 लाइट लांच कर दिया है. P20 सीरीज के स्मार्टफोन लेइका लेंस और AI कैमरा के साथ आते हैं. P20 प्रो में तीन रियर कैमरा दिया गया है, वहीं P20 लाइट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है.

ये दोनों स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लूसिव होंगे और अमेजन डाॅट इन पर तीन मई से उपलब्ध होंगे. हुआवेई पी20 प्रो की कीमत 64,999 रुपये और हुआवेई पी20 लाईट की कीमत 19,999 रुपये है. हुआवे P20 प्रो ग्रेफाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. वहीं P20 लाइट मिडनाइट ब्लैक, केलिन ब्लू में उपलब्ध होगा.

P20 Pro के फीचर्स

  • 6.1 इंच की स्क्रीन
  • डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080×2240 पिक्सल
  • 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो
  • आईफोन X जैसा नॉच डिस्प्ले
  • रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर
  • हुआवेई की Kirin 970 प्रोसेसर चिप
  • 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • IP67 सर्टिफाइड,यानी वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट
  • एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कंपनीके यूआई EMUI 8.1 पर काम
  • रियर में 40MP का RGB सेंसर लेंस, 20MP का मोनोक्रोम लेंस, 8MP का टेलीफोटो लेंस
  • फ्रंट कैमरा 24MP का
  • सुपर स्लो मोशन में वीडियो शूट कर सकते हैं.
  • P20 प्रो को 4000mAh की बैटरी पावर देगी

P20 Lite के फीचर्स

  • 5.84 इंच की स्क्रीन
  • 1080×2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन
  • फुल व्यू डिस्पले, 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो
  • एंड्रॉयड ओरियो 8.0, कंपनी के यूजर इंटरफेज EMUI 8.0 पर काम
  • हाईसिलिकन किरिन 659 SoC चिप
  • 4GBरैम, 64GB इंटरनल मेमोरी – 256GBतक एक्सपैंडेबल
  • 16MP+2MP के कॉम्बिनेशन के साथ डुअल रियर कैमरा
  • फ्रंट कैमरा 24MP का
  • फ्रंट कैमरा एेपल के एनइमोजी और सैमसंग के एआर इमोजी जैसा एआर-स्टीकर सपोर्ट
  • 3D फेस रिकग्निशन सपोर्ट करता
  • 3000mAh की बैटरी स्मार्टफोन को पावर देगी

लांच इवेंट में कंपनी का कहना है कि यह पहल भारतीय बाजार को लेकर उसकी प्रतिबद्धता जताता है. हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप उपाध्यक्ष (बिक्री) पी संजीव ने संवाददाताओं को बताया कि डिजाइन, नवोन्मेशऔर बेहतर अनुभव पर ध्यान कें​द्रित करते हुए हुआवेई भारत सहित वैश्विक बाजारों में अपनी पैठ मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हुआवेई पी20 प्रो में क्रांतिकारी आर्टिफशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ सबसे एडवांस्ड कैमरा प्रणाली है.

कंपनी ने अपने इन दोनों ही फोन को फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए कैमरों पर जोर दिया है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हुआवेई बीते 18 साल से भारतीय बाजार में है और वह यहां लगातार निवेश कर रही है. उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते और बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है. पी20 प्रो के साथ कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में पैठ बनाने की कोशिश की है जहां एेपल के आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी एस9 और वनप्लस जैसे ब्रांडों का दबदबा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version