नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने एक्स 3 एसयूवी का पेट्रोल संस्करणमंगलवारको पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 56.9 लाख रुपये होगी.
मालूम हो कि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक्स 3 का डीजल वेरिएंट लांच किया था. बीएमडब्ल्यू ने एक बयान में कहा है कि इस वाहन को चेन्नई कारखाने में बनाया जा रहा है.
BMW X3 की इस नयी कार का सीधा मुकाबला ऑडी Q5, मर्सिडीज बेंज की जीएलसी और वोल्वो की XC60 जैसी गाड़ियों से है.
BMW X3 के फीचर्स
- नयी X3 पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 252 हॉर्स पावर जेनरेट करता है.
- 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर चारों पहियों को रफ्तार देता है.
- 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.3 सेकेंड में छू लेता है.
- 550 लीटर का बूट स्पेस. पिछली सीट को फोल्ड कर 1600 लीटर बूट स्पेस बनासकते हैं.
- सभी तरह के रास्तों के लिए इसमें 4 ड्राइविंग मोड दिये गये हैं.
- सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग दिये गये हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है