ऐसे ले सकेंगे फोन
-अपनाकोई पुराना फीचर लेकर नजदीक के Jio या रिलायंस स्टोर पर जा जायें.
-अधिकृत रिटेल स्टोर पर भी जाकर पुराने फीचर फोन को 501 रुपये देकर नये Jio फोन के 1500 रुपये के फोन से एक्सचेंज कर सकते हैं.
-501 रुपये में मिलने वाले Jio फोन में WhatsApp, YouTube, Facebook और गूगल असिस्टेंट एप भी मिलेगा, यानी सिर्फ 501 रुपये में आप व्हाट्सएप सपोर्ट करने वाला फोन खरीद सकते हैं.
ये है प्लान
-एक प्लान 49 रुपये का है.
-दूसरा प्लान 153 रुपये का है.
-49 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा, 50 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
-153 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा यानी कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा और रोज 100 मैसेज भी कर सकेंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होगी.
फोन के फीचर्स भी जान लें
-4जी सपोर्ट
-2.4 इंच की डिस्प्ले
-2000 एमएएच की बैटरी
-512 एमबी रैम
-4 जीबी स्टोरेज.इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा
-फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
-फोन में VoLTE और VOY-FI यानी वॉयस ओवर वाइ-फाइ मिलेगा
-फोन में एफएम, वाइ-फाइ, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे