Vivo V9, Vivo Nex स्मार्टफोन यहां मिलेगा सिर्फ 1947 रुपये में

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्मार्टफोनबनानेवालीचीनी कंपनी वीवो सेल आयोजित करनेवाली है. इसे वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल का नाम दिया गया है. यह स्पेशल सेल 7 अगस्त से 9 अगस्त तक वीवो ई-कॉमर्स स्टोर पर होगी.... वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल में Vivo Nex और Vivo V9 को मात्र 1947 रुपये मेंं खरीदा जा सकेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 10:49 PM
an image

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्मार्टफोनबनानेवालीचीनी कंपनी वीवो सेल आयोजित करनेवाली है. इसे वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल का नाम दिया गया है. यह स्पेशल सेल 7 अगस्त से 9 अगस्त तक वीवो ई-कॉमर्स स्टोर पर होगी.

वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल में Vivo Nex और Vivo V9 को मात्र 1947 रुपये मेंं खरीदा जा सकेगा. ऑफर सिर्फ इन हैंडसेट तक सीमित नहीं है.

ग्राहक Vivo ब्रांड के अन्य हैंडसेट को डिस्काउंटऔर कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे. यही नहीं, यूएसबी केबल और ईयरफोन जैसे स्मार्टफोन एक्सेसरीज को 72 रुपये में बेचा जाएगा.

इसके अलावा, वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट, कूपन डील और वीवो के कुछ हैंडसेट्स और एक्सेसरीज पर कैशबैक ऑफर भी मिलेगा. तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में खरीदारी करने पर कई अन्य ऑफर्स भी ग्राहकों को दिये जायेंगे.

खास बात यह है कि 7 से 9 अगस्त तक हर दिन दोपहर 12 बजे वीवो नेक्स और वीवो वी9 की फ्लैश सेल होगी और स्टॉक खत्म होने तक सेल चलती रहेगी.

सेल के दौरान ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन पर 4000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा वीवो अपने सभी स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट यानी बिना ब्याज वाली ईएमआई भी ऑफर कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version