WoW : यह कंपनी लायी एंड्रॉयड गो एडिशन वाला सस्ता स्मार्टफोन, साथ में Jio Free Data भी…

कमकीमत में बढ़िया मोबाइल फोन बनानेवाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने बाजार में एक नया स्मार्टफोन स्पार्क गो लांच किया है. स्पार्क गो नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ लांच किया गया है.... गूगल ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के लिए तेज ओएस अपडेट जारी करने के लिए यह एडिशन जारी किया है. माइक्रोमैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 10:59 PM
an image

कमकीमत में बढ़िया मोबाइल फोन बनानेवाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने बाजार में एक नया स्मार्टफोन स्पार्क गो लांच किया है. स्पार्क गो नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ लांच किया गया है.

गूगल ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के लिए तेज ओएस अपडेट जारी करने के लिए यह एडिशन जारी किया है. माइक्रोमैक्स स्पार्क गो के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गयी है.

माइक्रोमैक्स स्पार्क गो की कीमत 3,999 रुपये रखी गयी है और इसकी बिक्री 26 अक्तूबर से फ्लिपकार्ट से शुरू हो गयी है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन 3,499 रुपये में मिल रहा है.यहीनहीं, इस फोन के साथ जियो की ओर से 25 जीबी डाटादियाजा रहा है. माइक्रोमैक्स स्पार्क गो सिल्वर और रोज कलर वेरिएंट में मिलेगा.

फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड ओरियो का गो एडिशन, 480×854 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले, स्प्रिडट्रम का SC9832E प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली T720 जीपीयू, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

माइक्रोमैक्स स्पार्क गो में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरों के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है. इस फोन में 2000mAh की बैटरी लगी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version