Nissan ने भारत के बाजार में लॉन्च की 14.65 लाख रुपये तक की New SUV Kicks
नयी दिल्ली : जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान ने मंगलवार को भारत में अपनी नयी एसयूवी ‘किक्स’ लॉन्च की. इसकी शोरूम पर कीमत 9.55 से 14.65 लाख रुपये के बीच है. निसान ने खासतौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर नये मॉडल को डिजाइन किया है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 4:27 PM
नयी दिल्ली : जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान ने मंगलवार को भारत में अपनी नयी एसयूवी ‘किक्स’ लॉन्च की. इसकी शोरूम पर कीमत 9.55 से 14.65 लाख रुपये के बीच है. निसान ने खासतौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर नये मॉडल को डिजाइन किया है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में मौजूदी होगी और 1.5 लीटर का इंजन लगा होगा. किक्स का मुकाबला हुंडई की क्रेटा और मारुति-सुजुकी की एस-क्रास जैसी कारों से होगा. इनकी कीमत 8.85 लाख से लेकर 15.1 लाख रुपये तक है.
कंपनी के मुताबिक, किक्स के पेट्रोल मॉडल 14.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा, जबकि डीजल 20.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज के हिसाब से सड़क पर दौड़ेगा. पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.55 लाख और 10.95 लाख रुपये जबकि डीजल मॉडल के दाम 10.85 लाख, 12.49 लाख, 13.65 लाख और 14.65 लाख है.
इस मौके पर निसान मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारत, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका की प्रबंधन समिति के चेयरमैन पेयमन करगर ने कहा कि किक्स, भारत में निसान के सर्वश्रेष्ठ उत्पादों और तकनीकी पेश करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.