Xiaomi ने 2018 में भारत में बेच डाले 4 करोड़ से ज्यादा हैंडसेट

नयी दिल्ली : भारत में स्मार्टफोन (Smartphone) का बाजार 2018 में 14.5 प्रतिशत बढ़ा है. शोध कंपनी आईडीसी (IDC) के अनुसार, 2018 में देश में कुल 14.23 करोड़ स्मार्टफोन बिके हैं.... वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 12.43 करोड़ स्मार्टफोन का था. कंपनी की शोध रपट के अनुसार अक्तूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 4:30 PM
feature

नयी दिल्ली : भारत में स्मार्टफोन (Smartphone) का बाजार 2018 में 14.5 प्रतिशत बढ़ा है. शोध कंपनी आईडीसी (IDC) के अनुसार, 2018 में देश में कुल 14.23 करोड़ स्मार्टफोन बिके हैं.

वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 12.43 करोड़ स्मार्टफोन का था. कंपनी की शोध रपट के अनुसार अक्तूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 19.5 प्रतिशत बढ़कर 3.63 करोड़ इकाई रही.

इससे पिछले साल 2017 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.03 करोड़ स्मार्टफोन था. हालांकि, इस अवधि में बिके स्मार्टफोन की संख्या 2018 की ही जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 15.1 प्रतिशत कम है.

रिसर्च फर्म IDC की मार्केट रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन बाजार में 28.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ, चीनी ब्रांड Xiaomi ने कैलेंडर वर्ष 2018 के दौरान भारत में 4.11 करोड़ हैंडसेट बेचे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi के Redmi 5A और Redmi Note 5 Pro सीरीज साल 2018 में सबसे तेजी से बिकने वाले उपकरणों के रूप में उभरे हैं.

Xiaomi की भारत में धूम, लेकिन अपने ही देश में Oppo, Vivo और Apple से पीछे

आईडीसी इंडिया में एसोसिएट शोध प्रबंधक (उपभोक्ता उपकरण) उपासना जोशी ने कहा कि 2018 में मुख्य तौर पर ऑनलाइन बिक्री करनेवाले स्मार्टफोन ब्रांड की हिस्सेदारी में उल्लेखनीय इजाफा हुआ. इससे कुल फोन बाजार में ऑनलाइन बिक्री का सालाना हिस्सेदारी 38.4 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही.

वहीं 2018 की चौथी तिमाही में यह 42.2 प्रतिशत हो गयी. उन्होंने कहा कि बिक्री के उच्च स्तर पर पहुंचने की अहम वजह ई-वाणिज्य (e-commerce) कंपनियों द्वारा कई दौर में छूट देना, कैशबैक (cashback) और बायबैक (buy back) पेशकश करना है.

आईडीसी ने कहा कि खुदरा दुकानों से होनेवाली बिक्री 2018 में सामान्य ही रही. यह 2018 में 6.7 प्रतिशत बढ़ी जबकि 2018 की चौथी तिमाही में इसकी वृद्धि पांच प्रतिशत ही रही.

आईडीसी में एसोसिएट शोध निदेशक (उपभोक्ता उपकरण एवं आईडीपीएस) नवकेंदर सिंह ने कहा कि जिन ब्रांडों को 2018 में ऑनलाइन माध्यम से बिक्री में बढ़त मिली है, उन्होंने पहले ही दीर्घावधि में बाजार में टिके रहने के लिए ऑफलाइन यानी खुदरा बाजार में पहुंच बनानी शुरू कर दी है, क्योंकि एक फरवरी 2019 से लागू नये ई-वाणिज्य दिशानिर्देशों के चलते यह बहुत महत्वपूर्ण हो चला है.

ई-वाणिज्य कंपनियों के लिए नये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों के चलते अब ई-वाणिज्य कंपनियां ब्रांड के साथ विशेष समझौते नहीं कर सकेंगी. साथ ही, कई अन्य प्रावधान भी किये गये हैं. बाजार में शियोमी (Xiaomi) चौथी तिमाही और पूरे साल में शीर्ष पर बनी रही.

दोनों अवधि में उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.9 प्रतिशत रही. इसके बाद दिसंबर तिमाही में सैमसंग (Samsung) की हिस्सेदारी 18.7 प्रतिशत और साल के दौरान 22.4 प्रतिशत रही. वह दूसरे स्थान पर रही है.

तीसरे स्थान पर वीवो (Vivo) रही, जिसकी दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी 9.7 प्रतिशत और साल के दौरान 10 प्रतिशत रही. प्रीमियम श्रेणी के फोन में वनप्लस (OnePlus) सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version