Home Automobile एपल ला रही न्यूज सर्विस, जानें कैसे पढ़ पायेंगे आप 300 से ज्यादा पत्रिकाएं…

एपल ला रही न्यूज सर्विस, जानें कैसे पढ़ पायेंगे आप 300 से ज्यादा पत्रिकाएं…

0
एपल ला रही न्यूज सर्विस, जानें कैसे पढ़ पायेंगे आप 300 से ज्यादा पत्रिकाएं…

न्यूयॉर्क : विश्व की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एपल अब सब्सक्रिप्शन आधारित समाचार सेवा शुरू कर रही है. इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ता देश – दुनिया की सैकड़ों पत्र – पत्रिकाओं को पढ़ सकेंगे. एपल की इस सेवा को " समाचार का नेटफिलक्स " भी कहा जा रहा है. इस सेवा के लिए 10 डॉलर प्रति माह खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि , अमेरिका के ज्यादातर बड़े समाचार प्रकाशक इसका हिस्सा नहीं हैं.

इस सेवा के जरिए पाठकों की पहुंच 300 से ज्यादा पत्रिकाओं , कुछ डिजिटल समाचार वेबसाइट और कुछ अखबारों के लेखों तक है. इस मंच पर कई नामी – गिरामी पत्रिकाएं मौजूद हैं. एपल को उम्मीद है कि इससे उसे नए भुगतान करके पढ़ने वाले पाठकों को जोड़ने में मदद मिलेगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version