TATA Motors ने एक्स्ट्रा सिक्योरिटी कंपोनेंट के साथ टियागो को किया लॉन्च

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी हैचबैक कार ‘टियागो’ को कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ पेश किया है. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 4.4 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मॉडल अब दोहरे एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 8:28 PM
feature

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी हैचबैक कार ‘टियागो’ को कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ पेश किया है. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 4.4 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मॉडल अब दोहरे एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (सीएससी) और रियर पार्किंग सेंसर के साथ आता है.

इसे भी देखें : Tata ने पेश किया Tiago का इलेक्ट्रिक वेरिएंट, एक चार्ज में चलेगी 100 किमी

इसके अलावा, कंपनी ने कार में चालक और यात्री दोनों के लिए गति और सीट बेल्ट अलर्ट भी जोड़ा है. टाटा मोटर्स यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के बिक्री, विपणन और ग्राहक समर्थन के उपाध्यक्ष एसएन बर्मन ने एक बयान में कहा कि टियागो श्रेणी में मानक सुरक्षा उन्नयन के बाद हम भारत में सुरक्षित वाहन बनाने के अपने दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version