Rs 6990 में भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y90 स्मार्टफोन, जानें खूबियां
चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने अपना बजट हैंडसेट Vivo Y90 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड फोन है और इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है. वीवो की ओर से आया यह इस महीने का दूसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी ने Vivo Z1 Pro को लॉन्च किया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 7:43 PM
चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने अपना बजट हैंडसेट Vivo Y90 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड फोन है और इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है. वीवो की ओर से आया यह इस महीने का दूसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी ने Vivo Z1 Pro को लॉन्च किया था.
Vivo Y90 की कीमत भारत में 6,990 रुपये रखी गई है और यह ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन की सेल 27 जुलाई से शुरू होगी. इसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के अलावा, वीवो पार्टनर ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीदाजा सकेगा.