Home Automobile iPhone 11 की प्री-बुकिंग 20 सितंबर से होगी शुरू, 10 हजार रुपये का कैशबैक

iPhone 11 की प्री-बुकिंग 20 सितंबर से होगी शुरू, 10 हजार रुपये का कैशबैक

0
iPhone 11 की प्री-बुकिंग 20 सितंबर से होगी शुरू, 10 हजार रुपये का कैशबैक

स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनानेवाली कंपनी ऐपल (Apple) आईफोन 11 सीरीज लॉन्च करनेजा रही है. इस इवेंट में कंपनी के तीन नये आईफोन (iPhone) से पर्दा उठेगा. इवेंट में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किये जाएंगे.

एेपल का इवेंट शुरूहोनेसेपहले भारत में iphone 11 की प्री-बुकिंग की खबर लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत में 20 सितंबर से Apple iphone 11 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू होगी. खबर है कि आईफोन 11 की प्री-बुकिंग पर 10 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा.

आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की संभावित कीमत की बात करें, तो लीक रिपोर्ट्स के बाधार पर यह कहा जा रहा है कि आईफोन 11 की कीमत 749 डॉलर (53,800 रुपये), आईफोन 11 प्रो की कीमत 999 डॉलर (72,000 रुपये) और आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1,099 डॉलर (79,900 रुपये) होगी. बताया जा रहा है कि आईफोन 11 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स में आयेगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version