नयी दिल्ली : चेन्नई की वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर महीने में 14.67 फीसदी घटकर 2,31,571 इकाई रह गयी. कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 2,71,395 वाहन बेचे थे. दिसंबर में कंपनी की दोपहिया बिक्री 16.65 फीसदी घटकर 2,15,619 इकाई रह गयी, जो दिसंबर, 2018 में 2,58,709 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 25 फीसदी घटकर 1,57,244 इकाई रह गयी, जो दिसंबर, 2018 में 2,09,906 इकाई रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें