Home Automobile भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2023 तक हो जाएगी 90 करोड़

भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2023 तक हो जाएगी 90 करोड़

0
भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2023 तक हो जाएगी 90 करोड़

नयी दिल्लीः प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को (Cisco) ने कहा है कि 2023 तक इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ कर 90.7 करोड़ तक पहुंच जाएगी. वर्ष 2018 में देश में 39.8 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे. सिस्को की एक रपट में कहा गया है कि 2023 तक देश में इंटरनेट से जुड़े उपकरण 2.1 अरब तक पहुंच जाएंगे.

इसमें से एक चौथाई मशीन से मशीन (एम2एम) माड्यूल वाले यंत्र होंगे. रपट के अनुसार उस समय तक देश में मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या 96.6 करोड़ हो जाएगी जो कुल आबादी का 68 प्रतिशत है. 2018 में यह संख्या 76.3 करोड़ (56 प्रतिशत) थी.

उस समय तक हर 20 में से एक कनेक्शन 5जी वाला होगा. रपट में कहा गया है कि भारत में इंटरनेट से जुड़े उपकरणों और कनेक्शन की वृद्धि (7 प्रतिशत वार्षिक) की दर से हो रही है जो आबादी में वृद्धि दर से अधिक है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version