एप्‍पल iPhone 6 और iPhone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास

एप्‍पल स्‍मार्टफोन के चहेतों के इंतजार की घडि़यां समाप्‍त हो चुकी है. दुनिया की सबसे नामी इलेक्‍ट्रानिक निर्माता कंपनी एप्‍पल ने iPhone 6 और iPhone 6 plus स्‍मार्टफोन के साथ-साथ iWatch को लांच किया है. ... दुनिया भर में एप्‍पल कंपनी के करोड़ो प्रशंसक है. अमेरिकी कंपनी ने इसे लेकर ऑनलाइन शुभारंभ की व्‍यवसथा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 12:00 AM
feature

एप्‍पल स्‍मार्टफोन के चहेतों के इंतजार की घडि़यां समाप्‍त हो चुकी है. दुनिया की सबसे नामी इलेक्‍ट्रानिक निर्माता कंपनी एप्‍पल ने iPhone 6 और iPhone 6 plus स्‍मार्टफोन के साथ-साथ iWatch को लांच किया है.

दुनिया भर में एप्‍पल कंपनी के करोड़ो प्रशंसक है. अमेरिकी कंपनी ने इसे लेकर ऑनलाइन शुभारंभ की व्‍यवसथा कि थी. ऑनलाइन शुभारंभ समारोह एप्‍पल के आधि‍कारिक वेबसाइट Apple.com/LIVE में किया गया.

APPLE स्‍मार्टफोन iPhone 6 की लांचिंग 9 सितंबर को, स्थानीय समय 10:00 PDT (22:30 बजे आईएसटी) पर Cupertino, California, संयुक्त राज्य अमरीका से कि गयी.

9 सितम्‍बर को ‘टिम कुक’ के नेतृत्व में एप्‍पल कंपनी ने तीन बड़े और बेहतर उत्पादों को लांच किया. एप्पल ने iPhone 6, iPhone 6 plus और iWatch को लांच किया. IPhone 6 प्लस 5.5 इंच लंबा है जबकि iPhone 6 चार इंच लंबा है. इससे पहले iPhone सीरिज की iPhone 5 मात्र 4 इंच लंबी थी. IPhone 6 प्लस 7.1 मिमी. जबकि iPhone 6, 6.9 मिमी.पतला है.इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8 है इसमें 64 बिट एप्पल ए8 प्रोसेसर एक और अन्य प्रोसेसर, 1 से 2 जीबी की रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी भी 16 से लेकर 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है.

इसके अलावा कंपनी ने अपना स्मार्टवॉच भी पेश किया है. यह स्मार्टवॉच आईफोन के साथी डिवाइस के रूप में काम करेगा. इसे दो साइज में उतारा गया है. ऐपल ने एक नए तरह का पेमेंट गेटवे ऐपल पे भी लॉन्च किया है. दोनों नए आईफ़ोन्स में ऐपल पे उपलब्ध होगा. यह नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि यह काफी सुरक्षित है साथ ही किसी दुकानदार को पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड भी नहीं देना पड़ेगा.

कुक ने कहा कि ये कंपनी के इतिहास कि सबसे बड़ी सफलता है. एप्पल के प्रशंसक एक सप्ताह से लांचिंग की घोषणा का इंतजार कर रहे थे जो कि Cupertino, California से होनी थी. स्मार्टफोन के विभिन्न मॉडलों का मूल्य $ 199 से $ 499 अमरीकी डालर के बीच है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version