ताईवानी कंपनी एचटीसी ने भारत में ने अपना नया स्मार्टफोन एचटीसी वन (M8 आई) लांच कर दिया है. इसकी कीमत भारतीय बाजारों में 38,990 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने डिजायर सीरीज में चार नये स्मार्टफोन और लांच किये हैं. इसमें एचटीसी डिजायर 820 लांच किया है जिसकी कीमत 24,990 रुपये है. 22,500 रुपये में एचटीसी डिजायर 820q ,एचटीसी डिजायर 516C 12,990 रुपये में और एचटीसी डिजायर आई है.
संबंधित खबर
और खबरें