एक्सपीरिया Z3 की लांचिंग के बाद सोनी कार्पोरेसन ने अपने फ्लैगशिप एक्सपीरिया Z4 के लांच की घोषणा कर दी है. सोनी का यह फ्लैगशिप फोन अगले साल मार्च तक लांच हो सकता है.... एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक सोनी एक्सपीरिया Z4 की स्क्रीन 5.5 इंच की है जो क्यूएचडी 2560×1440 रिजॉल्यूसन के साथ है. सोनी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 5:43 PM
एक्सपीरिया Z3 की लांचिंग के बाद सोनी कार्पोरेसन ने अपने फ्लैगशिप एक्सपीरिया Z4 के लांच की घोषणा कर दी है. सोनी का यह फ्लैगशिप फोन अगले साल मार्च तक लांच हो सकता है.
एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक सोनी एक्सपीरिया Z4 की स्क्रीन 5.5 इंच की है जो क्यूएचडी 2560×1440 रिजॉल्यूसन के साथ है. सोनी के नये लांच केबारे में कहा जा रहा है कि यह क्वालकॉम 2.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्आकोर स्नैपड्रैगन 810सीपीयू पर काम करता है. इसमें 4जीबी का रैम है. एक्सपीरिया Z4 की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है. रिपोर्ट में डिवाइस के एंड्रायड वर्जन केबारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि यह एंड्रायड के नये 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.