8MP के साथ पैनासोनिक ने 10,299 में लांच किया नया P55 स्मार्टफोन
पैनासोनिक इंडिया ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन पी 55 लांच कर दिया है. इसकी कीमत 10,290 रुपये रखी गयी है. कंपनी के इस डिवाइस की स्पेसिफिकेसन की बात की जाए तो यह फोन 7.9 एमएम की मोटाई के साथ है. इसकी स्क्रीन साइज 5.5 इंच आईपीएस एचडी के साथ उपलब्ध है.... पैनासोनिक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 5:49 PM
पैनासोनिक इंडिया ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन पी 55 लांच कर दिया है. इसकी कीमत 10,290 रुपये रखी गयी है. कंपनी के इस डिवाइस की स्पेसिफिकेसन की बात की जाए तो यह फोन 7.9 एमएम की मोटाई के साथ है. इसकी स्क्रीन साइज 5.5 इंच आईपीएस एचडी के साथ उपलब्ध है.
पैनासोनिक पी 55 एंड्रायड के 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा लगा है. जो फुल एचडी फोटो क्लिक करने में सक्षम है. कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में बताया कि पैनासोनिक के इस डिवाइस में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है.