5G In India: देश में 2 लाख से अधिक जगहें 5जी से जुड़ीं, गंगोत्री को भी मिली सबसे फास्ट कनेक्टिविटी

उत्तराखंड के गंगोत्री में नवीनतम इकाई शुरू होने के साथ भारत में 5जी नेटवर्क स्थलों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई. गंगोत्री में स्थित 5जी स्थल का उद्घाटन केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 2:34 PM
an image

5G In India: उत्तराखंड के गंगोत्री में नवीनतम इकाई शुरू होने के साथ भारत में 5जी नेटवर्क स्थलों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई. गंगोत्री में स्थित 5जी स्थल का उद्घाटन केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.

इस अवसर पर वैष्णव ने कहा, व्यावहारिक रूप से हर मिनट एक 5जी स्थल सक्रिय हो रहा है. इसे देखकर दुनिया हैरान है. एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा 5जी सेवा की शुरुआत के पांच महीनों में पहले एक लाख स्थानों पर 5जी उपकरण लगाये गए थे.

Also Read: BSNL की 4G – 5G सर्विस कब तक होगी लॉन्च? यहां मिलेगा लेटेस्ट अपडेट

8 महीने में 700 जिलों में पहुंची 5जी

भारत में 5जी लॉन्च होने के मात्र 8 महीने में देश के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 5जी नेटवर्क पहुंच चुका है. इस दौरान 5जी नेटवर्क के दो लाख साइट बनाये गए, जिससे देश के 700 जिले कवर हो जा रहे हैं. एक अक्टूबर 20022 को 5जी सेवा की शुरुआत के पांच महीनों में पहले एक लाख स्थानों पर 5जी उपकरण लगाये गए थे और उसके तीन महीने के भीतर ही एक लाख और 5जी नेटवर्क साइट स्थापित कर दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version