भारत में कब तक आएगी 5G सर्विसेज
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी समाप्त होने के बाद सरकार स्पेक्ट्रम के आवंटन पर काम कर रही है. एक बार स्पेक्ट्रम का आवंटन हो जाए तो सभी कंपनियां 5G लॉन्च करने की तैयारी में लग जाएगी. उम्मीद है 5G सर्विसेज भारत में अक्टूबर के महीने तक लॉन्च कर दिए जाए. आपको बता दें भारत में 5G सर्विसेज लॉन्च होने के बाद सभी शहरों तक पहुंचने में इसे समय लग सकता है. भारत में 5G सर्विस शुरूआती दौर में कई गिने चुने शहरों में ही शुरू की जाएगी. बाकी सभी शहरों को भी जल्द ही 5G की सुविधा मुहैया करा दी जाएगी.
Also Read: Reliance Jio देगा भारत में सबसे सस्ता 5G सर्विस, 88,078 करोड़ रुपये में खरीदा स्पेक्ट्रम
इन शहरों को सबसे पहले मिलेगा 5G सर्विस
अक्टूबर तक सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने 5G सर्विस को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे और जामनगर में लॉन्च करने वाली है. भारत में 5G सर्विसेज मिलने वाले ये पहल शहर के रूप में सामने आने वाले हैं. 5G सर्विसेज शुरू होने से पहले सभी कंपनियां इसके टेस्टिंग पर अपना ध्यान केंद्रित करने वाली है.
Reliance Jio कर चुकी है टेस्टिंग
आपको बता दें Reliance Jio ने 5G की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी थी. इस टेस्टिंग के लिए कंपनी ने कुल 9 शहरों को चुना था. Reliance Jio ने 5G टेस्टिंग के लिए मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और जामनगर को चुना था और उम्मीद भी है कि Jio की 5G सर्विसेज सबसे पहले इन्ही शहरों में देखने को मिले.