लेनेवो के K4 नोट में होगा 3 जीबी रैम, टीजर जारी

नयी दिल्ली : लेनवो कंपनी के नये स्मार्टफोन की लांचिग भारत में अगले साल जनवरी में होगी. कंपनी ने K सीरीज के नये स्मार्टफोन से जुड़ी खासयितों का प्रचार शुरू कर दिया है.लेनवो के ट्विटर अकाउंट में दी गयी जानकारी के मुताबिक K4 में 3 जीबी रैम होगा. कंपनी ने कहा है कि K3 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 4:12 PM
an image

नयी दिल्ली : लेनवो कंपनी के नये स्मार्टफोन की लांचिग भारत में अगले साल जनवरी में होगी. कंपनी ने K सीरीज के नये स्मार्टफोन से जुड़ी खासयितों का प्रचार शुरू कर दिया है.लेनवो के ट्विटर अकाउंट में दी गयी जानकारी के मुताबिक K4 में 3 जीबी रैम होगा. कंपनी ने कहा है कि K3 में 99 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने यह राय दी थी कि 3 जीबी रैम होना चाहिए. हालांकि के 4 के संदर्भ में अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version