भारत में मोटो-Z मचाएगा धूम, जानें क्या है स्मार्टफोन की खासियत

नयी दिल्लीः लेनोव ने भारत में अपनी नई मोटो-Z सीरीज लॉन्च कर दी है. लॉन्चिंग कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई थी. मोटो इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से लॉन्चिंग कार्यक्रम की लगातार जानकारी शेयर की. आपको बता दें कि लेनोवो ने मोटो Z सीरीज लॉन्च करने की घोषणा इसी साल जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 12:04 PM
an image

नयी दिल्लीः लेनोव ने भारत में अपनी नई मोटो-Z सीरीज लॉन्च कर दी है. लॉन्चिंग कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई थी. मोटो इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से लॉन्चिंग कार्यक्रम की लगातार जानकारी शेयर की. आपको बता दें कि लेनोवो ने मोटो Z सीरीज लॉन्च करने की घोषणा इसी साल जून में की थी.

आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की क्या है खासियत…

1. Moto Z 5.2mm मोटाई के साथ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है.

2. Moto Z में 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है.

3. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वार्ड कोर है. ग्राफिक सपोर्ट के लिए एड्रिनो 530 GPU दिया गया है.

4. यह फोन 4GB रैम के साथ उपलब्ध होगा. इंटरनल स्टोरेज के लिहाज से फोन में 32 जीबी और 64 जीबी के दो ऑप्शन दिए गए हैं. जिसे एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

5. फोन में 2,600mAh की बैटरी क्षमता दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन 30 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देगी. फोन महज 15 मिनट मे इतना चार्ज हो जाएगा जो 8 धंटे तक का बैकअप देगा.

6. Moto Z में OIS के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर होगा.

7. फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा फोन ने उपलब्ध होगा.

8. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4G LTE, ब्लूटूथ NFC जैसे फीचर दिए गए हैं. फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक हटा कर Type-C पोर्ट दिया गया है.

9. मोटो मोड्स को रियर पैनल पर कनेक्ट किया जा सकता है जिससे जेबीएल साउंडबूस्ट, मोटो इंस्टा-शेयर प्रोजेक्टर और एक पॉवर पैक मिलेगा.

10. फोन रियल वुड, लेदर और फैब्रिक फिनिश वाले स्टाइल शैल से लैस होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version