सैनफ्रांसिस्को : गूगल ने यहां एक कार्यक्रम में अपने नये स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले गूगल ने बाजार में नेक्सस उतारा था, जिसे फिलहाल विराम देते हुए कंपनी ने Pixel और Pixel XL लॉन्च किया है. गूगल का यह फोन लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंगलैंड में बिकना शुरू हो गया है. भारत में यह फोन 13 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और डिजिटल स्टोर्स पर मिलेगा. पिक्सल फोन डिजिटल की दुनिया में अगली पीढ़ी की दस्तक है जो आपकी जिंदगी के हर पहलू को बदल कर रख देगा. गूगल ने इस फोन को वर्चुअल रियल्टी का दूत बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें