भारत के स्मार्टफोन बाजार में लेनोवो कंपनी ने एक -के -बाद एक प्रोडक्ट लांच कर धूम मचा रखी है.फिलहाल बाजार में K6 पावर यूजर्स की पहली पसंद बनी हुई है. अपने दमदार बैटरी के साथ इस फोन ने बाजार में तहलका मचा कर रखा है. 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम के वेरिएंट वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये व 10,999 रुपये रखी गयी है. तीन प्रिमीयम कलर्स गोल्ड , ग्रे व सिल्वर में उपलब्ध यह फोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहले से ही काफी लोकप्रिय है.
संबंधित खबर
और खबरें