Home Automobile भारत में लॉन्च हुआ ‘ट्वीटर लाइट”, 70 प्रतिशत कम डेटा की होगी खपत

भारत में लॉन्च हुआ ‘ट्वीटर लाइट”, 70 प्रतिशत कम डेटा की होगी खपत

0
भारत में लॉन्च हुआ ‘ट्वीटर लाइट”, 70 प्रतिशत कम डेटा की होगी खपत

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर ने अपने इस प्लेटफार्म का हल्का संस्करण ‘ट्वीटर लाइट’ आज भारत में पेश किया. कंपनी का कहना है कि यह नया संस्करण 70 प्रतिशत कम डेटा खपत करता है जबकि एप की तुलना में इसकी लोड स्पीड 30 प्रतिशत तेज है. यह ब्राउजर आधारित उत्पाद है. कंपनी ट्वीटर को शीघ्र ही इंडोनेशिया व फिलीपीन में भी पेश करेगी.

ट्वीटर की प्रबंध निदेशक माया हरी ने कहा,‘ भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है. यह हमारे पांच शीर्ष बाजारों में से एक और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है. हमारा लक्ष्य सभी के लिए ट्वीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करना है और हमारा मानना है कि ट्वीटर लाइट इस दिशा में मददगार होगा. ‘ ट्वीटर लाइट 42 भाषाओं में उपलब्ध होगा जिनमें से छह भारतीय भाषाएं (हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड, गुजराती व बंगाली) शामिल हैं. वैश्विक स्तर पर 31.9 करोड़ लोग ट्वीटर का इस्तेमाल करते हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version