नयी दिल्ली : इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 8 आज भारत में पेश किया. इसकी शुरुआती कीमत 57900 रुपये रखी गयी है.यह हैंडसेट दो संस्करण में उपलब्ध होगा जिसमें गैलेक्सी एस8 व गैलेक्सी एस8 प्लस (64900 रपए) है. कंपनी का कहना है कि ये फोन चुनिंदा शोरुम के साथ- साथ आनलाइन सैमसंग शॉप तथा फ्लिपकार्ट पर पांच मई 2017 से उपलब्ध होगा. इन फोन के लिए प्री बुकिंग आज से शुरु हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें