नयी दिल्ली : घरेलू मोबाइल स्टार्टअप ओक्वू ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन ओमीक्रान बाजार में पेश किया है. इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी गयी है. इसके साथ ही, कंपनी ने कहा है कि उसकी भारत में असेंबली इकाई शुरू करने की योजना है. ओक्वू आमीक्रान में 5.5 ईंच का डिस्प्ले, 3जीबी रैम, 13 व पांच एमपी कैमरा, 32जीबी मेमोरी, 3000 एमएएच की बैटरी है. कंपनी ने छह महीने से भी कम समय में यह दूसरा स्मार्टफोन पेश किया है. वह इस साल चार लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस अवसर पर कंपनी की ब्रांड अंबेसडर अभिनेत्री सागरिका घाटगे भी मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें