6000mAh की बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आया यह 5G स्मार्टफोन अच्छे-अच्छों की छुट्टी कर देगा
Tecno Pova 5G एक अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले के साथ लाया गया है. इससे गेमिंग के दौरान और वीडियो देखते समय बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 7:41 PM
Affordable 5G Phone : अपने किफायती हैंडसेट्स के लिए जानी जानेवाली टेक्नो मोबाइल ने 5G सेगमेंट के अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को Pova 5G नाम से पेश किया है. यह एक अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले के साथ लाया गया है. इससे गेमिंग के दौरान और वीडियो देखते समय बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी, रियलमी, पोको और सैमसंग जैसी कंपनियों के किफायती स्मार्टफोन्स से होगा. लॉक मोबाइल को अनलॉक करने के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है.
Tecno Pova 5G Price and Availability
टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और इसे केवल एक कलर वेरिएंट- एथर ब्लैक कलर में ही खरीदा जा सकेगा. टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन की पहले सेल 14 फरवरी को होगी और यूजर्स अमेजन से इसे खरीद सकेंगे. पहली सेल के दौरान खरीदने वाले कस्टमर को 1999 रुपये का पावर बैंक मुफ्त में मिलेगा.