Amazon Quiz Answers Today, 27 april 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.
Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक के बाद एक ताबड़तोड़ देसी आविष्कार देखने को मिलता है. ऐसे ही एक वीडियो में सरिया से बनी जुगाड़ मशीन की मदद से व्यक्ति एक ही बार में 5 ईंट उठाता दिख रहा है. यूजर यह हैक देखकर हैरान हो रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन में उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई यूजर्स उसे देखकर "टेक्नोलॉजिया-टेक्नोलॉजिया" लिखकर उसकी मास्टरी और देसी जुगाड़ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
एक हाथ से एक बार में 5 ईंट उठा लेता है शख्स
वायरल वीडियो में मजबूत सरिया से बनी एक खास मशीन दिखाई दे रही है, जिसे एक तरह का ‘पकड़’ कहा जा सकता है. यह आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होती है. इसे बड़ा ही चालाकी से बनाया गया है. वीडियो में शख्स इस मशीन को 5 ईंटों के ऊपर रखता है और दोनों तरफ से दबाकर एक साथ उठा लेता है. इस खास जुगाड़ की मदद से वह एक हाथ से एक बार में 5 ईंट उठा लेता है, जो आमतौर पर मुश्किल होता है. 15 सेकंड की यह फुटेज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : सांप से भिड़ गई गिलहरी, बच्चे के लिए लगा दी जान की बाजी
[post_title] => Viral Video : एक हाथ से 5 ईंट ऐसे उठा लिया, जुगाड़ देख सब हैरान [post_excerpt] => Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देख हर कोई हैरान रह जा रहा है. वीडियो में सरिया से बनी जुगाड़ मशीन की मदद से एक व्यक्ति एक ही बार में 5 ईंट उठा लेता है. यूजर्स इस टेक्नोलॉजी की खूब तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => viral-video-desi-jugad-5-bricks-in-one-hand-machine-watch [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-29 08:25:37 [post_modified_gmt] => 2025-09-29 02:55:37 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3794745 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [1] => stdClass Object ( [ID] => 3793573 [post_author] => 3145 [post_date] => 2025-09-28 20:21:03 [post_date_gmt] => 2025-09-28 14:51:03 [post_content] =>Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, दो शख्स नजर आ रहे हैं. एक तबले में हाथ आजमा रहा है, तो दूसरा बंदा गाने की तैयारी करता दिख रहा है. लेकिन ये क्या, बंदा गाना नहीं, बल्कि कुत्ते की आवाज निकालकर तबले के साथ जुगलबंदी करता दिख रहा है. शख्स की कलाकारी देख सोशल मीडिया यूजर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. हर कोई वीडियो देखकर कह रहा- वाह क्या बात है.
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
कुत्ते की आवाज के साथ तबले की जुगलबंद वाले वीडियो को देखकर यूजर जमकर मजे ले रहे हैं. लोगों के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. kajaljiidkd नाम के यूजर ने मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया और लाइक-कमेंट किया है. एक शख्स ने लिखा- "कम से कम 500 बार वीडियो देखा. तेरा मजा आता है देखने में."
[post_title] => Viral Video: कुत्ते की आवाज और तबले की जुगलबंदी, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग [post_excerpt] => Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया भी गजब है, रातों रात किसी को भी स्टार बना देता है. इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स के टैलेंट को देखकर आप दंग रह जाएंगे. शख्स कुत्ते की आवाज निकालकर तबले संग जुगलबंदी की. वीडियो सुनकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => viral-video-dog-voice-and-tabla-jugalbandi-video-set-internet-on-fire [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-28 20:21:11 [post_modified_gmt] => 2025-09-28 14:51:11 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3793573 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [2] => stdClass Object ( [ID] => 3793342 [post_author] => 3150 [post_date] => 2025-09-28 19:22:53 [post_date_gmt] => 2025-09-28 13:52:53 [post_content] =>Viral Video: बच्चे पर मुसीबत आ जाए तो एक मां क्या कर सकती है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो आते रहते हैं जिसमें एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरती है. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो चौंकाने वाला है. इसमें एक गिलहरी ने अपने आकार से काफी बड़े सांप को मार डाला. वीडियो सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांप अपनी कुंडली में एक नन्ही गिलहरी को दबोचे हुए हैं. उस गिलहरी की मां सांप के चंगुल से अपने बच्चे को छुड़ाने की कोशिश कर रही है. कोई रास्ता नहीं निकलने पर गिलहरी सांप से सीधी भिड़ जाती है. सोशल मीडिया पर इस मां की साहस की काफी तारीफ हो रही है. वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
गिलहरी ने सांप को कर दिया खत्म
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सांप हमलावर गिलहरी को बार बार काटने की कोशिश कर रहा है. हालांकि अपनी फुर्ती से वो सांप से हर बार बच जाती है. सांप बच्चे को अपनी लंबी पूंछ से लपेट लेता है, लेकिन मां गिलहरी का रिएक्शन देखने लायक होता है. वह तुरंत हमला बोल देती है. तेज दांतों से सांप के शरीर पर काटती है, पंजों से उसे खींचती है और पूरे जोश के साथ लड़ती रहती है. लगभग दो मिनट 20 सेकंड के इस संघर्ष में गिलहरी कई बार सांप को काटती है. लड़ाई के दौरान सांप एक बार मां गिलहरी को भी अपनी पकड़ में ले लेता है, लेकिन बड़ी चतुराई से गिलहरी उसकी पकड़ से निकल जाती है और फिर दोगुने जोश से हमला करती है. सांप भी हार मानने को तैयार नहीं था. वह मां को भी लपेटने की कोशिश करता है. लेकिन मां की ममता ने सब कुछ बदल दिया. आखिरकार गिलहरी सांप के गर्दन पर हमला कर उसे ढेर कर देती है.
बहादुर गिलहरी ने बचाई बच्चे की जान
गिलहरी ने जबरदस्त लड़ाई के बाद अपने बच्चे को आखिरकार बचा लिया. हालांकि सांप की कुंडली में टाइट से सपेटे जाने के कारण वो बेजान सा हो गया था. चलने भी नहीं पा रहा था. इसके बाद गिलहरी मां ने जो ममता दिखाई को दिल जीत लेने वाला था. उसने अपने बच्चे को अपने मुंह से पकड़कर पेड़ पर चढ़ गई, जहां उसका घर था. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक 1.77 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने मां गिलहरी की जमकर तारीफ की है. एक यूजर्स ने लिखा 'मुझे नहीं लगता कि बाकी गिलहरियां उसकी कहानी पर और इस बात पर विश्वास करेंगी कि उसने सांप को कैसे हराया.' एक और यूजर ने लिखा 'ये जिंदगी और मौत का मुकाबला था. सरासर जानलेवा लड़ाई. अपने बच्चे की जिंदगी के लिए लड़ रही किसी मां के खिलाफ कभी शर्त मत लगाइए.' एक और यूजर ने लिखा 'जिनसे आप प्यार करते हैं, उनका साथ कभी मत छोड़िए. कभी नहीं.'
[post_title] => Viral Video: सांप ने किया नन्ही गिलहरी पर हमला तो मां ने सिखाया खतरनाक सबक, वायरल हो रहा वीडियो [post_excerpt] => Viral Video: बच्चे पर मुसीबत आई तो एक नन्ही गिलहरी ने खतरनाक सांप को ही मार दिया. सुनने में भले ही थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन वाकई में एक गिलहरी ने सांप मार दिया. सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => viral-video-mother-squirrel-taught-a-dangerous-lesson-to-the-snake-video-is-going-viral [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-28 19:22:59 [post_modified_gmt] => 2025-09-28 13:52:59 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3793342 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [3] => stdClass Object ( [ID] => 3792923 [post_author] => 5285 [post_date] => 2025-09-28 15:20:53 [post_date_gmt] => 2025-09-28 09:50:53 [post_content] =>Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रांची रेलवे स्टेशन के दुर्गा पूजा पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा गिरने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण हनुमान जी की प्रतिमा गिर गयी है. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इंडिया व्लोग्स रांची नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
इस वायरल वीडियो पर रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि यह वीडियो गलत है. इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. असल में पूजा पंडाल के सामने 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा से लेजर शो प्रदर्शित करने में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही थी. इसी कारण हनुमान जी की प्रतिमा को उस जगह से हटाकर प्रवेश द्वार के पास स्थापित किया गया है. प्रतिमा को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने के दौरान का यह वीडियो हो सकता है.
आकर्षक लेजर शो लोगों को कर रहा आकर्षित
मालूम हो रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस साल तिरुपति बालाजी मंदिर का भव्य प्रारूप तैयार किया गया है. पंडाल की भव्यता और आकर्षक डिजाइन को देखकर श्रद्धालुओं को दक्षिण भारतीय संस्कृति का अनुभव हो रहा है. इसके अलावा यहां दिखाया जा रहा आकर्षक लेजर शो लोगों को आकर्षित कर रहा था.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: ACB की बड़ी कार्रवाई, नेक्सजेन के संचालक विनय सिंह के ठिकानों पर पड़ी रेड
Durga Puja Special Bus: देर रात घर लौटना होगा आसान, आज रात से रांची के इन 6 रूटों पर चलेगी सिटी बस
Jharkhand Weather: रांची में दोपहर बाद हो सकती है बारिश, 2 और 3 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना
[post_title] => Viral Video: रांची रेलवे स्टेशन पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा गिरने का दावा, जानिए क्या है सच्चाई [post_excerpt] => Viral Video: रांची रेलवे स्टेशन पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा तेज हवा से गिरने का दावा किया जा रहा है. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस आर्टिकल में जानिए वायरल वीडियो से जुड़ी सच्चाई. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => viral-video-claim-of-40-foot-tall-hanuman-ji-statue-falling-at-ranchi-railway-station-pandal-know-truth [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-28 15:21:03 [post_modified_gmt] => 2025-09-28 09:51:03 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3792923 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) )