सोशल मीडिया पर एक वीडियो कुछ दिनों से खूब छाया हुआ था. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी अब उस क्लिप को शेयर किया है, जिसे देखकर एकबारगी वह भी धोखा खा गए थे. दरअसल, इस क्लिप में एक किशोर हवा में उड़ते अनियंत्रित विमान को हाथ से पकड़ता नजर आ रहा है. यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसे शेयर करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन ने जनता को मंडे मोटिवेशन जरूर डाला है.
11 सेकेंड के इस वायरल वीडियो की शुरुआत में हम एक अनियंत्रित विमान को उड़ता देखते हैं. वह तेजी से जमीन की ओर आ रहा है. ऐसा लगता है कि वह जल्द ही क्रैश होकर जमीन पर गिर जाएगा. लेकिन यहां एक ट्विस्ट होता है. विमान जैसी वह आकृति जैसे ही छत के करीब पहुंचती है, एक किशोर उसे अपने हाथों में पकड़ लेता है. यह वीडियो जिसने भी देखा, उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. ऐसा ही आनंद महिंद्रा के भी साथ हुआ. इस क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि इसने उन्हें बेवकूफ बना दिया! जो विमान शुरुआत में बिलकुल असली लगता है, पास आने पर वह महज एक खिलौना होता है.
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने यह क्लिप ट्विटर पर 12 दिसंबर को पोस्ट की है. ‘मंडे मोटिवेशन’ हैशटैग के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन ने कैप्शन में लिखा है- अंत में जाकर इसने मुझे बेवकूफ बना दिया. सीख? हम अपने डर और मुश्किलों को बहुत बड़ा बनाकर देखते हैं, जो असल में उतनी बड़ी होते नहीं हैं. उनका हल हमारे अंदर ही छिपा होता है. अपने सप्ताह को जरूरत से ज्यादा चिंताजनक न बनायें. बिजनेसमैन के ट्वीट को अबतक 15 हजार से अधिक लाइक्स, 1,600 से ज्यादा रीट्वीट और वीडियो को 2 लाख 91 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.