खबरों की मानें, तो भारत में नये-नये खुले ये स्टोर्स अभी से 22 से 25 करोड़ का बिजनेस कर रहे हैं. इसी को देखते हुए अब क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक जायंट ने भारत में अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. ताजा रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल कंपनी जल्द ही भारत में तीन और स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है.
कहां-कहां और कब?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल कंपनी आनेवाले चार सालों में 53 नये स्टोर्स ग्लोबल मार्केट में खोलने जा रही है. इसके साथ ही, एशियन मार्केट में कंपनी अपने स्टोर्स की संख्या दोगुनी करने की तैयारी में है. भारतीय बाजार की बात करें, तो ऐपल भारत में 3 नये स्टोर्स की लॉन्चिंग करनेवाली है.
ये स्टोर्स दिल्ली और मुबंई में खोले जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने स्टोर्स की लोकेशन शॉर्टलिस्ट कर ली है. भारत का तीसरा ऐपल स्टोर मुंबई के बोरीवली में साल 2025 में खोला जाएगा. इसके बाद, साल 2026 में ऐपल का चौथा स्टोर दिल्ली के डीएलएफ प्रॉमनेड मॉल में खुलेगा. भारत में ऐपल का पांचवां स्टोर साल 2027 में मुंबई के वर्ली इलाके में खुलेगा.
Also Read: Apple Store in India: भारत में ऐपल स्टोर खुलने से आपको क्या फायदा होगा?