ऐपल स्टोर में आपको मिलेगा यह फायदा
ऐपल स्टोर भारत में पहली बार खुला है, तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अब तक आप ऐपल के प्रोडक्ट्स कहां से हो रही थी. अब तक आप ऐपल रिसेलर्स से प्रोडक्ट्स खरीद रहे थे. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐपल का जो स्टोर खुला है, वह कंपनी का ऑफिशियल स्टोर है. अब तक जो ऐपल स्टोर्स थे, वो कंपनी के ऑफिशियल स्टोर नहीं थे. ये कंपनी के अथोराइज्ड स्टोर्स थे, जिन्हें केवल ऐपल के प्रोडक्ट्स बेचने की अनुमति थी. ऐपल के ऑफिशियल स्टोर के अपने कई फायदे हैं. यहां आपको सभी प्रोडक्ट्स का बड़ा पोर्टफोलियो मिलेगा. इसके साथ ही, आपको एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा.
Also Read: Apple Store in India: मुंबई में ऐपल स्टोर के आसपास Amazon, Facebook, Twitter की नो एंट्री; आखिर क्या है वजह
लॉन्च होते ही भारत पहुंचेगा ऐपल का प्रोडक्ट
ऐपल का कोई डिवाइस पहले जब लॉन्च किया जाता था, तो यह सीधे भारत नहीं पहुंचता था. पहले इसे इंडिया आने में थोड़ा समय लग जाता था. लेकिन भारत में ऐपल स्टोर खुलने के बाद अब ऐसा नहीं होगा. अब जब नया आईफोन 15 लॉन्च होगा, तो यह भारत के ऐपल स्टोर्स में भी तुरंत पहुंच जाएगा. यहां इन-हैंड फील के साथ आपको ऐपल का आधिकारिक स्टाफ मिलेगा, जो सर्विस एक्सपीरिएंस को बेहतर करेगा. कंपनी ने मुंबई स्टोर के लिए 100 लोगों का स्टाफ हायर किया है. 100 लोगों की यह टीम 20 से ज्यादा भाषाओं में कंज्यूमर्स से बातचीत कर सकती है.
ऐपल स्टोर में मिलेंगी इतनी सारी एक्सक्लूसिव सर्विसेज
ऐपल स्टोर में आपको कई एक्सक्लूसिव सर्विसेज मिलेंगी. यहां एक्सपर्ट्स की एडवाइस के साथ शॉपिंग के लिए ऐपल का हर प्रोडक्ट मिलेगा. ऐपल के नये प्रोडक्ट्स सबसे पहले आ जाएंगे. ऐसे में लेटेस्ट डिवाइस खरीदने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां आपको एक छत के नीचे ऐपल के सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. ऐपल ट्रेड-इन के जरिये आप पुराने डिवाइस के बदले नया ऐपल डिवाइस खरीदने पर छूट का फायदा उठा सकते हैं. ऐपल स्टोर पर शॉपिंग के लिए एक स्पेशलिस्ट मिलेगा. इसके साथ ही आप शॉपिंग सेशन भी रिजर्व करा सकते हैं. ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बुक करने पर सीधे ऐपल स्टोर से डिलीवरी ली जा सकती है. यहां जीनियस बार पर एक्सपर्ट सर्विस और सपोर्ट मिलेगी. आप यहां ऐपल स्टोर गिफ्ट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं. साथ ही, ऐपल के खास ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा.
Also Read: Apple: मुंबई में खुला ऐपल का पहला स्टोर, सीईओ टिम कुक रहे मौजूद
Apple BKC की खास बातें जान लीजिए
ऐपल स्टोर मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला है. यहां पर Jio World Drive मॉल में इस स्टोर को ओपन किया गया है, जो लगभग 20 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. स्टोर की खास डिजाइन इसे यूनीक बनाती है. यहां स्टोर के अंदर आपको ग्लास वॉल लगी दिखेगी. इसके अलावा, पेटिंग्स और इनडोर प्लांट्स आपका स्वागत करते दिखेंगे. स्टोर में आपको तमाम प्रोडक्ट्स एक्सपीरिएंस करने का मौका मिलेगा. ऐपल स्टोर इतनी चर्चा में है कि स्टोर ओपन होते ही यहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, स्टोर के रेंट से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आयीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल स्टोर मुंबई का मंथली रेंट 42 लाख रुपये है. वहीं, 20 अप्रैल को साकेत में खुलनेवाला दिल्ली स्टोर मुंबई की तुलना में थोड़ा छोटा है और इसका किराया 40 लाख है.