Volkswagen taigun SUV पर 1.6 लाख रुपये की छूट देने का ऐलान किया गया है, इसमें एक लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 60 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. कार के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 19.46 लाख रुपये तक जाती है. बात स्पेसिफिकेशन्स की करें तो कार में 1498 सीसी का 1.5L TSI EVO इंजन दिया जाता है, ये अपने साथ 147.51bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता लेकर आ रहा है. 7-Speed DSG ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ कार ड्राइविंग का अनुभव बेहतर से बेहतरीन होने वाला है.
Volkswagen virtus पर अगस्त में 1.4 लाख रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, इसमें एक लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 40 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के तौर पर दिए जा रहे हैं. सेडान बॉडी पर आने वाली इस कार में taigun के समान ही 1498 सीसी का 1.5L TSI EVO इंजन मिलता है, इसमें पावर और टॉर्क भी एक जैसे ही हैं. इसके ट्रांसमिशन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, ये भी 7-Speed DSG गियर बॉक्स के साथ आता है. 11.48 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत टॉप मॉडल के लिए 18.77 लाख रुपये हो जाती है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है