Independence Day Offer: Volkswagen की इन दो कारों पर भारी छूट, 1.6 लाख रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट

August offer Huge discount on these two Volkswagen cars. Volkswagen ने भारत में बिकने वाली अपनी दो कारों पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. इन गाड़ियों को खरीदने पर 1.6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है, इसमें भी बड़ी बात ये है की एक लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

By Abhishek Anand | August 12, 2023 12:08 PM
an image

Volkswagen taigun SUV पर 1.6 लाख रुपये की छूट देने का ऐलान किया गया है, इसमें एक लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 60 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. कार के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 19.46 लाख रुपये तक जाती है. बात स्पेसिफिकेशन्स की करें तो कार में 1498 सीसी का 1.5L TSI EVO इंजन दिया जाता है, ये अपने साथ 147.51bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता लेकर आ रहा है. 7-Speed DSG ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ कार ड्राइविंग का अनुभव बेहतर से बेहतरीन होने वाला है.

Volkswagen virtus पर अगस्त में 1.4 लाख रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, इसमें एक लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 40 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के तौर पर दिए जा रहे हैं. सेडान बॉडी पर आने वाली इस कार में taigun के समान ही 1498 सीसी का 1.5L TSI EVO इंजन मिलता है, इसमें पावर और टॉर्क भी एक जैसे ही हैं. इसके ट्रांसमिशन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, ये भी 7-Speed DSG गियर बॉक्स के साथ आता है. 11.48 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत टॉप मॉडल के लिए 18.77 लाख रुपये हो जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version