सेमीकंडक्टर क्राइसिस से ऑटो कंपनियों के पास सात लाख से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग
Economic Survey: वाहन विनिर्माता कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सात लाख वाहनों के बकाया ऑर्डर की डिलिवरी को लेकर परेशान है.
By Agency | January 31, 2022 10:48 PM
Economic Survey 2022 : वाहन विनिर्माता कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सात लाख वाहनों के बकाया ऑर्डर की डिलिवरी को लेकर परेशान है. आर्थिक समीक्षा 2021- 22 में यह बात कही गई है. समीक्षा के अनुसार, आपूर्ति में देरी से वैश्विक स्तर पर उद्योग का औसत लीड समय (वाहन बुक करने से आपूर्ति के बीच का समय) 2021 में 14 सप्ताह पर पहुंच गया. समीक्षा में कहा गया कि भारत ने भी मोटर-वाहन क्षेत्र में इसी तरह की दिक्कतों का अनुभव किया है.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 के दौरान वाहन कंपनियों ने घरेलू बाजार में 2,19,421 यात्री वाहन बेचे. दिसंबर, 2020 की तुलना में यह संख्या 13 प्रतिशत कम है. समीक्षा में कहा गया, यह मांग की नहीं, बल्कि आपूर्ति की समस्या है. विभिन्न कार निर्माताओं की वेबसाइट से मिली जानकारी से पता चलता है कि दिसंबर, 2021 तक कुल सात लाख से अधिक ऑर्डर लंबित थे.