साल 1986, रॉयल एनफील्ड Bullet 350 का पुराना बिल देखकर आप हैरान रह जाएंगे
1986 Royal Enfield Bullet 350 Price: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बिल में बुलेट की ऑन-रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये दिखाई दे रही है. आजकल सोशल मीडिया पर घूम रहा यह बिल 1986 का यानी करीब 36 साल पुराना बताया जा रहा है.
By Rajveer Singh | May 13, 2025 8:16 PM
1986 Royal Enfield Bullet 350 Price: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है, जिसे लोग लंबे समय से पसंद कर रहें है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में समय के साथ इसके डिजाइन में कई बदलाव किया गया है, लेकिन इसका मूल लुक वही रखा गया है. जिससे इसकी लोकप्रियता बनी रह. लेकिन अब यह बाइक पहले से ज्यादा एडवांस होने के कारण वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,17000 रुपये है, और ऑन-रोड कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये तक की है. आइए जानते हैं साल 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत.
भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बिल में बुलेट की ऑन-रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये दिखाई दे रही है. आजकल सोशल मीडिया पर घूम रहा यह बिल 1986 का यानी करीब 36 साल पुराना बताया जा रहा है.
वर्तमान में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास है. लेकिन वायरल हो रहे इस बिल के अनुसार 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सिर्फ 18,700 रुपये में मिलती थी. इस बिल को इंस्टाग्राम पर oyalenfield_4567k नाम के पेज से शेयर किया गया है.
यह बिल 23 जनवरी 1986 का है। इसमें डीलर का नाम और लोकेशन बोकारो (झारखंड) लिखा है. बिल से यह पता चलता है कि उस समय 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत 18800 रुपये थी, जिसे डिस्काउंट के बाद 18700 रुपये में बेचा गया.