इसके अलावा यह स्कूटर लेटेस्ट कलर ऑप्शन पर्ल मैट और एक्वा सिल्वर में आता है. सुजुकी एक्सेस 125 के नए एडिशन के बारे में बताते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष दीपक मुटरेजा ने कहा कि “सुजुकी एक्सेस लंबे समय से शहरी राइडर्स के लिए एक विश्वसनीय साथी रही है और टक्नॉलजी अपग्रेड के साथ इसे हम आधुनिक कार्यक्षमता से जोड़ रहे हैं”.
यह भी पढ़ें: 28 हजार रुपये सस्ता हुआ TVS iQube, बैटरी कैपेसिटी बढ़ी
नये वेरिएंट Access के फीचर्स
टॉप-स्पेक सुजुकी एक्सेस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2-इंच का कलर TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, लेकिन इसमें नेविगेशन के फीचर नही है। इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,01,900 रुपये है. जो कि साधारण एलसीडी डिस्प्ले वाले राइड कनेक्ट एडिशन से 6,000 रुपये अधिक है.
नये वेरिएंट Access के इंजन
देखा जाए तो एक्सेस 125 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 125 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो अब OBD2-अनुरूप है। यह इंजन 8.3 bhp का पावर और 10.2Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह स्कूटर 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. एक्सेस को पांच कलर में पेश किया गया है जैसे कि मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2, मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट, सॉलिड आइस ग्रीन और हाल ही में जोड़ा गया पर्ल मैट एक्वा सिल्वर.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak 3503 का अपडेटेड वैरिएंट लॉन्च, 153 km का जबरदस्त रेंज
सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर
सुजुकी अब जल्द ही एक ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सेस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ई- एक्सेस नामक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था. हम उम्मीद करते हैं कि भारत में सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ई-एक्सेस को अगले कुछ हफ़्तों में लॉन्च कर दिया जाएगा.