2025 Honda Activa E Vs TVS i Qube कौन है बेहतर। स्पेसिफिकेशन के बारें में जानें

2025 Honda Activa e Vs TVS iQube: दोनों स्कूटर्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, आगे की तरफ डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइटिंग, 12 इंच के टायर, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बहुत कुछ है. लेकिन एक पहलू जिसमें वे एक दूसरे से अलग हैं.

By Rajveer Singh | April 24, 2025 8:58 PM
an image

2025 Honda Activa e Vs TVS iQube: अपने दमदार परफॉरमेंस के कारण होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. जो बड़ी-बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों जैसे हीरो, टीवीएस और बजाज को अपने पिछे रखता है. होंडा ने अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में अपना कदम रख दिया है. होंडा ने कुछ दिन पहले एक्टीवा ई को लॉन्च किया है. जिसे लोग इसके परफॉरमेंस के कारण खूब पसंद कर रहे है. तो वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की दुनिया में टीवीएस ने भी अपना कदम रखा है. टीवीएस ने हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आईक्यूब को लॉन्च किया है. हालांकि, दोनों कंपनियों का टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग में दबदबा रहा है.

होंडा एक्टिवा ई और टीवीएस आईक्यूब के बारे में जानें

होंडाएक्टिवा ई में 1.5×2 Kwh और टीवीएस आईक्यूब में 3.4 Kwh का बैटरी क्षमता दिया गया है. लेकिन कंपनी ने इन दोनों स्कूटर में कुछ बदलाव किया है. इसके रियर सस्पेंशन सेटअप में एक्टिवा ई में पीछे की तरफ मोनोशॉक है. जबकि आईक्यूब में डुअल शॉक है. दोनों स्कूटर्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, आगे की तरफ डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइटिंग, 12 इंच के टायर, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बहुत कुछ है.

होंडा एक्टिवा ई और टीवीएस आईक्यूब स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनएक्टिवा ईआईक्यूब
अधिकतम पावर6 किलोवाट4.4 किलोवाट
अधिकतम टॉर्क22 एनएम33 एनएम
टॉप स्पीड80 किलोमीटर प्रति घंटे78 किलोमीटर प्रति घंटे
मोटर टाइप6 Kw PMSM मोटर4.4 Kw हब मोटर
बैटरी क्षमता3 किलोवाट3.4 किलोवाट
राइडिंग रेंज102 किलोमीटर100 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम5 घंटे5 घंटे

यह भी पढ़ें: 2025 मॉडल Honda Dio 125 स्कूटर का धाकर इंट्री! नए OBD2B नियमों का पालन करते हुए इसे डिजाइन किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version