2025 Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च। जानिये इसके बड़े बदलाव के बारे में
2025 Royal Enfield Hunter 350: भारत में रॉयल एनफील्ड ने 2025 मॉडल हंटर 350 को लॉन्च कर दिया है. नये मॉडल की कीमतों में कुछ मामूली बढ़ोतरी की गई है. साथ ही इसके इंजन में किये गये बदलाव के बारे में भी जानें.
By Rajveer Singh | April 28, 2025 6:45 PM
2025 Royal Enfield Hunter 350: भारत में रॉयल एनफील्ड ने 2025 मॉडल हंटर 350 को 26 अप्रैल को लॉन्च कर दिया है. साल 2022 में हंटर मॉडल की शुरुआत के बाद से यह बाइक काफी लोकप्रिय बन गया है. अब तक हंटर 350 के 5 लाख से ज़्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके साथ ही यह रॉयल एनफील्ड की सबसे सफल मॉडलों में से एक बन गई है.वर्तमान में हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये तक है. हंटर 350 के इस नए 2025 मॉडल को अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है. जिसके कारण इस बाइक की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की गई है. नये हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.82 लाख रुपये तय की गई है. हंटर के नये मॉडल की कीमतों में 5 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
2025 मॉडल हंटर 350 बाइक में ब्रेकिंग के लिए 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 270 मिमी रियर डिस्क है. जो वेरिएंट के आधार पर सिंगल या डुअल-चैनल ABS के साथ मिलता है. इस बाइक के सस्पेंशन में आपको फोर्क गैटर के साथ 41 mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल ट्विन शॉक्स मिलता है.
2025 मॉडल हंटर 350 के इंजन
मैकेनिकली देखा जाये तो 2025 मॉडल हंटर 350 के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 349 cc, Single Cylinder, 4 स्ट्रोक एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. जो 20.2 बीएचपी पावर और 27 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस इंजन को रॉयल एनफील्ड की अन्य 350 सीसी मॉडल बाइक में भी दिया गया है. लेकिन नये हंटर में एक अलग ईंधन और इग्निशन मैप मौजूद है.