Mahindra Electric SUV: महिंद्रा कंपनी ने हाल ही में अपने दो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार XEV 9 E और BE 6 को लॉन्च किया है. अपनी दमदार बैटरी क्षमता और लुक के कारण ये कार खूब चर्चा में भी रही. लेकिन महिंद्रा ने खुद इस कार की बिक्री के बारे में ग्राहकों को बता दिया है.
महिंद्रा देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक है. हाल ही में महिंद्रा ने अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार XEV 9 E और BE 6 को लॉन्च किया है. महिंद्रा की एसयूवी कारों XEV 9 E की शुरूआती कीमत 21.90 लाख रुपये और BE 6 की शुरूआती कीमत 18.90 लाख रुपये है. अपने दमदार बैटरी बैकअप परफॉरमेंस और स्टाइलिश लुक के कारण ये कार लोगों को खूब पसंद आया. इसी साल 20 मार्च से महिंद्रा ने इन कारों की डिलीवरी शुरू कर दी है. अपने अधिकारिक बयान में महिंद्रा ने बताया कि अब तक इन इलेक्ट्रिक कारों की 3 हजार यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है. ग्राहकों को ज्यादा समय तक इंतजार ना करना पड़े इसके लिए आने वाले समय में कार की डिलीवरी की रफ्तार को और तेजी से बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Tata Curvv का डार्क एडिशन स्मार्ट फीचर्स के साथ! जानें कीमत
महिंद्रा ने बताया
महिंद्रा इलेक्ट्रिक का कहना है कि दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. एसयूवी XEV 9 E Pack Three के टॉप मॉडल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वेरिएंट की शुरुआती मॉडल XEV 9 E Pack Three की एक्स शोरूम कीमत 27.90 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल 30.50 लाख तक जाती है. तो वही दूसरी तरफ BE 6 Pack Three वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 24.50 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये तक जाती है.
XEV 9 E ज्यादा पसंदीदा
महिंद्रा ने बताया कि XEV 9E को ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि, ये कार कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के अनुसर सबसे ज्यादा महंगी है. बुकिंग के आधार पर लगभग 59% लोगों ने XEV 9E को खरीदने की बात की है तो वही 41% ग्राहकों ने BE 6 को खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Fronx की जबरदस्त बिक्री। आप भी खरीदना चाहते है तो जानें इसके डाउनपेमेंट के बारे में
TVS Norton सुपरबाइक्स जल्द होने जा रही लॉन्च, इसके पावर परफॉरमेंस को जान रह जायेंगे दंग
Suzuki Access का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए इसमें क्या है खास
28 हजार रुपये सस्ता हुआ TVS iQube, बैटरी कैपेसिटी बढ़ी
4,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर Honda Shine 100 घर लाने का मौका, जल्दी करें ऑफर कहीं छूट न जाए