Hero की बाइक केवल 60,000 रुपये में, दमदार इंजन और नये फीचर्स के साथ

New Hero HF 100: भारत की लोकप्रिय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक HF100 को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक HF100 का नया अपडेटेड मॉडल है. हीरो ने अपनी इस बाइक को OBD-2B नॉर्म्स के अनुसार बनाया है.

By Rajveer Singh | May 5, 2025 4:30 PM
an image

New Hero HF 100: भारत की लोकप्रिय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प की एंट्री लेवल बाइक HF100 का अपडेटेड वर्जन Hero HF100 2025 है. नए अपडेट के साथ-साथ इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए गये हैं. इस नए बाइक की कीमत को पहले से बढ़ा दिया गया है. हीरो ने अपनी इस बाइक को OBD-2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में क्यों लग जाती है चलती Car में आग? आप इन बातों का रखें ध्यान नही लगेगी आग

नए HF 100 की कीमत और इंजन के बारें में जानें

अपडेटेड हीरो HF100 की कीमत में 1100 रुपये का इजाफा किया गया है. जिसके बाद इस बाइक की नई एक्स शोरूम प्राइस 60,118 रुपये हो गई है. यह बाइक उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो माइलेज की फ्रिक ज्यादा करतें हैं. वहीं बात करें इस बाइक के इंजन के बारें में तो इसमें आपको 97.2cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है. यह 8.02hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा बाइक को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

नए HF 100 के फीचर्स के बारें में जानें

HF100 के अपडेट वर्जन में केवल इंजन में बदलाव किया गया है. बाइक के फीचर्स और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले ही तरह ही बाइक में दो कलर ऑप्शन रेड ब्लैक और ब्लू ब्लैक में मौजूद है. हीरो HF100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है. इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में टू-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर आता हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी की सेल हो गयी आधी, गाड़ियों की बिक्री में आई 43% की भारी गिरावट

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version