यह भी पढ़ें: गर्मी में क्यों लग जाती है चलती Car में आग? आप इन बातों का रखें ध्यान नही लगेगी आग
नए HF 100 की कीमत और इंजन के बारें में जानें
अपडेटेड हीरो HF100 की कीमत में 1100 रुपये का इजाफा किया गया है. जिसके बाद इस बाइक की नई एक्स शोरूम प्राइस 60,118 रुपये हो गई है. यह बाइक उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो माइलेज की फ्रिक ज्यादा करतें हैं. वहीं बात करें इस बाइक के इंजन के बारें में तो इसमें आपको 97.2cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है. यह 8.02hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा बाइक को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
नए HF 100 के फीचर्स के बारें में जानें
HF100 के अपडेट वर्जन में केवल इंजन में बदलाव किया गया है. बाइक के फीचर्स और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले ही तरह ही बाइक में दो कलर ऑप्शन रेड ब्लैक और ब्लू ब्लैक में मौजूद है. हीरो HF100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है. इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में टू-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर आता हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी की सेल हो गयी आधी, गाड़ियों की बिक्री में आई 43% की भारी गिरावट