Yamaha ने धांसू MT-09 बाइक का हाइब्रिड प्रोटोटाइप लाया दुनिया के सामने

Yamaha MT-09 Hybrid: यामाहा MT-09 को हाइब्रिड रूप देने की पूरी तैयारी कर ली है. यामाहा ने अपने दूसरे हाइब्रिड दोपहिया प्रोटोटाइप से पर्दा उठा दिया है.

By Rajveer Singh | April 26, 2025 8:36 PM
an image

Yamaha MT-09 Hybrid: यामाहा ने अपने हाइब्रिड प्रोटोटाइप टू-व्हीलर MT-09 को दुनिया के सामने लाया है.  प्रोटोटाइप को सीधे शब्दों में समझें तो इसका उद्देश्य हाइब्रिड तकनीक के  लाभों के साथ इंटरनल कम्बशन इंजन की प्रभावशीलता को जोड़ना है. यामाहा ने पेट्रोल इंजन के ऊपर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाने का काम किया है. जो उसी तरह काम करता है जैसे एक रेगुलर हाइब्रिड इंजन काम करता है. यामाहा का कहना है कि मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने पर पहले यह EV के रूप में काम करती है. परंतु जब अधिक शक्ति और टॉर्क की आवश्यकता होती है तो यह पेट्रोल इंजन पर शिफ्ट हो जाता है. यह बइक कम्फॉरटेबल राइड का अनुभव प्रदान करती है.

यामाहा MT-09 के फीचर्स

इसके डिजाइन की बात करें तो यह बाइक यामाहा ICE MT-09 से थोड़ी अलग दिखती है. जिसमें पूरी तरह से नई हेडलाइट असेंबल किया गया है. जो एक फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान करती है. इसमें हाइब्रिड कंपोनेंटरी के साथ-साथ फ्यूल टैंक के पास एक नया हीट-सिंक, एयर-इनटेक पैनल और बड़ा पैनल दिया गया है. जिसके कारण इस मोटरसाइकल को अधिक पॉवर मिलता  है और यामाहा हाइब्रिड MT-09 को बड़ा और बोल्ड बनाता है. प्रोटोटाइप में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के ठीक सामने एक पॉड भी है. जो इस बाइक के चार्जिंग और रेंज की स्थिति के बारे में जानकारी को बताता है.

यह भी पढ़ें: TVS ने अपाचे की 60 लाख यूनिट बेची। अपाचे की RR और RTR सीरीज बाइक्स का क्रेज

यामाहा ने MT-09 हाइब्रिड को अभी भी टेस्टीग फेज में रखा है. अभी तक यामाहा के तरफ से इस बाइक का रीयल स्पेसिफिकेशन जारी नही किया गया है. मार्केट में मोटरसाइकिल को लॉन्च होने के बाद ही इसका खुलासा किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version