BSNL दे रही 99 रुपये/महीना इंटरनेट, कंपनी ने सस्ते किये टैरिफ

इन रीचार्ज प्लान्स में ग्राहकों की जेब का ख्याल रखा गया है. बीएसएनएल ने हाल ही में 1198 और 439 रुपये के 2 टैरिफ प्लान पेश किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 3:57 PM
an image

BSNL New Tariff : बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने इस दिवाली अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नये टैरिफ लॉन्च किये हैं. इन रीचार्ज प्लान्स में ग्राहकों की जेब का ख्याल रखा गया है. बीएसएनएल ने हाल ही में 1198 और 439 रुपये के 2 टैरिफ प्लान पेश किये हैं.

बीएसएनएल के नये 1198 प्लान के साथ यूजर्स को 1 साल की वैलिडिटी, 439 प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. बीएसएनएल ने इसके साथ ही दो एंटरटेनमेंट और गेमिंग वाउचर्स का भी ऐलान किया है.

Also Read: BSNL को पीछे छोड़ Reliance Jio बनी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन सर्विस प्रोवाइडर

99 रुपये प्रतिमाह के खर्च में इंटरनेट

प्रीपेड यूजर्स के लिए 1198 रुपये के रीचार्ज पर 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके साथ ही 3 जीबी डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 एसएमएस भी मिलेंगे, जो हर महीने रिन्यू हो जाएंगे. 1198 रुपये के हिसाब से एक महीने के लगभग 99 रुपये लगेंगे.

439 में 3 महीने की वैलिडिटी

बीएसएनएल ने 439 रुपये में 3 महीने यानी 90 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी. इसमें 300 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. बता दें कि इस प्लान के साथ कोई डेटा नहीं मिलेगा. लेकिन वॉयस कॉलिंग के लिए यह प्लान सस्ता है.

एंटरटेनमेंट और गेमिंग वाउचर्स भी!

बीएसएनएल ने नये प्लान्स की लॉन्चिंग के साथ एंटरटेनमेंट और गेमिंग वाउचर भी पेश किये हैं. अब 269 रुपये के साथ 30 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेली डेटा, 100 डेली एसएमएस मिलेंगे. इसी के साथ 769 रुपये के एंटरटेनमेंट और गेमिंग वाउचर में 3 महीने या 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

रीचार्ज कराने से पहले कंपनी की वेबसाइट चेक कर लें

टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान और टैरिफ समय-समय पर बदलते रहते हैं. ऐसे में हमारी सलाह है कि ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने और कोई भी रीचार्ज चुनने से पहले संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक जरूर कर लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version