TATA की 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 5 बेस्ट कारें।

टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली 5 बेस्ट कारें डिजाईन की है. इन कारों में फीचर्स और इंजन पावर का जबरदस्त संयोग दिया गया है. हम टाटा टीयागो, टाटा अलट्रोज, टाटा टिगोर, टाटा नेक्सन, और टाटा पंच के बारे जानेगें.

By Rajveer Singh | April 9, 2025 2:53 PM
an image

TATA की कार खरीदते समय ग्राहक कार की सेफ्टी फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं. कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में हमलोग अक्सर कम से कम कीमत में एक अच्छी कार की तलाश करते हैं, जो टिकाऊ और मजबूत हो. आज आप टाटा के 5 ऐसे कार के बारे में जानेगें जो सेफ्टी, फीचर्स और परफॉरमेंस में के मामले बेहरतीन है.

टाटा टियागो

टाटा टीयागोअपने दमदार फीचर्स के लिये जानी जाती है. टीयागोटोटल 11 वेरिंएट के साथ बाजार में उपलब्द है. जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 5 लाख से लेकर 8.45 लाख रूपये तक है। इसमें 1199 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC की इंजन दी गई है. टीयागोमें 85 Bhp का इंजन पावर है जो 113 Nm का टार्क प्रोडूयस करता है. 20 से 28 Kmpl तक की माइलेज के साथ आने वाले इस कार में 35 लीटर की फ्यूल टैंक कैपसिटी दी गई है. AMT – 5 Gears, Manual Override गीयर बाक्स इस कार को 150 Kmph की अधिकतम पीक अप देता है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, व्हील कवर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिये गये हैं.

टाटा अल्ट्रोज़

टाटा अलट्रोजप्रीमियम लुक के साथ आने वाली एक स्टाइलिश हैचबैक कार है. इसकी शानदार डिजाइन और फीचर ग्राहकों को अपने ओर आकर्षित करती है. अलट्रोजके टोटल 50 वेरिंएट आते हैं. जो डीजल, पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ कॉमपेटीबल है. अलट्रोजऑटोमैटीक और मैन्यूअल गियर ट्रांसमिशन में आती है. अलट्रोज 6.65 लाख से लेकर 11 लाख रुपये तक के एक्स शोरूम प्राइस में आती है. इसमें 1199 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन दिया गया है. जो इस कार को 87 bhp का पावर देता है और 115 Nm का टार्क प्रोडूय्स करता है. 19.33 Kmpl की माइलेज के साथ 37 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है. 5 Manual Gears के साथ ये कार आपको देती 165 Kmpl की टाप स्पीड देती है. पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयर कंडीशन, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीर्चस इसमें मौजूद है.

यह भी पढ़ें: Kia Syros Full Review: 9 लाख रुपए के एसयूवी में हैं इतने फीचर्स, परफॉरमेंस भी दमदार

टाटा टिगोर

अगर आप एक बढ़िया माइलेज और पावरट्रेन वाली कार की तलाश कर रहें है तो टाटा टिगोर आपके उम्मींदो पर खड़ा उतर सकती है. टिगोर कुल 13 वेरिएंट के साथ आती है जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख से लेकर 9.45 लाख रुपये तक है.1199 cc के इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ ये कार आपको 19.2 Kmpl से लेकर 26.6 Kmpl की माइलेज देती है. 35 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है. इसके 5 मैन्यूअल गियर ट्रांसमिशन बाक्स 166 Kmph की टाप स्पीड देता है। इस कार में ड्राइवर और एक पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयर कंडीशन दिया गया है.

टाटा नेक्सन

एसयूवी टाटा नेक्सन एक बेहतर परफॉरमेंस के साथ कम्फर्टेबल राइड एक्सपीरियंस देती है. ये एसयूवी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. नेक्सन पेट्रोल, डीजल और सी एनजी इंजन टाइप के साथ आती है. इसमें मैन्यूअल और ऑटोमैटीक गियर बाक्स के विकल्प हैं. नेक्सन 1199cc और 1497cc के दो इंजन डिस्प्लेसमेंट में साथ उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख से लेकर 15. 60 लाख रुपये तक जाती है. 44 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है. अलग-अलग फ्यूल टाइप के साथ ये कार आपको 17 Kmpl से लेकर 24.4 Kmpl का एवरेज देती है. 180 Kmph की इसकी टॉप स्पीड है. फीचर्स की बात करें तो इसमें एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), DRL के साथ Led हेड लाइट्स जैसे दूसरी फीचर्स दी गयी है.

टाटा पंच

टाटा पंच अपने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए जानी जाती है. 5 सीटर ये कार 35 वैरिएंट के साथ बाजार में लायी गयी है. पंच पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल इंजन टाइप में आती है. इसकी 1199cc इंजन बेहतर परफॉरमेंस और स्टेबिलिटी को बनाये रखती है. अलग-अलग फ्यूल टाइप के साथ ये कार आपको 19 Kmpl से लेकर 26.6 Kmpl का एवरेज देती है. 5 मैन्यूअल गियर ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ आने वाली इस कार की 150 Kmph की टॉप स्पीड है. इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.20 लाख से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक की है. फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रूफ माउंटेड एंटेना, एयर कंडीशन, एयर बैग्स, सेंट्रल लॉकिंग, एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड सेंसर डोर लॉक जैसे तमाम फ़ीचर्स दिये गए हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai New Hydrogen Electric Car Launch: इस एसयूवी को एक सिंगल चार्ज कर 700 Km तक चलाएं

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version