बजाज क्यूट की प्राइस
बजाज क्यूट कार वाहन निर्माता कंपनी की पहली क्वाड्रिसाइकिल कार है. यह गाड़ी पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट में भी आती है. बजाज ने इसे छोटे परिवार के लिए टू सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया है. एक्स-शोरूम में इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत करीब 2.48 लाख रुपये है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 2.78 लाख रुपये है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार को जिस रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर की कीमत से तुलना की जा रही है, उसके बेस वेरिएंटर की एक्स-शोरूम प्राइस 3.3 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3.31 लाख रुपये है.
बजाज क्यूट के फीचर्स
जैसा कि इससे पहले बताया गया है कि बजाज क्यूट को आरई60 के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, टाटा नैनो जैसी दिखने वाली यह कार ऑटो रिक्शा का फोर व्हीलर वर्जन है. फीचर्स के तौर पर इसमें हार्ड टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है.
बजाज क्यूट का इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज
बजाज क्यूट छोटी कार में 216.6 सीसी का लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और सीएनजी किट से चलने में सक्षम है. पेट्रोल मोड में यह इंजन 13.1 पीएस की अधिकतम पावर और 18.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सीएनजी मोड में इसकी पावर 10.98 पीएस और पीक टॉर्क 16.1 एनएम है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. बजाज ऑटो का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 किमी प्रति लीटर और सीएनजी मोड में 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
Also Read: वैगन आर पर सबसे अधिक हाथ साफ करते हैं कार चोर, बाइक्स में होंडा स्प्लेंडर
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर के बारे में भी जानें
एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर की कीमत 3.3 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 3.31 लाख रुपये तक जाती है. इस क्रूजर बाइक की कीमत बजाज क्यूट कार से भी अधिक है. कंपनी ने इसे स्टील ट्यूब्युलर डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है. इस बाइक में 647.95 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन दिया गया है, जो 47.4 पीएस की अधिकतम पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 218 किलोग्राम है. वहीं, इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13.7 लीटर है. इस मोटरसाइकिल का सर्टिफाइड माइलेज फिगर 25 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Also Read: ऐ बाबू, योद्धा मत बनो…हेलमेट ढंग से पहनो, वर्ना ट्रैफिक पुलिस समझा देगी