सबसे बड़ा डिस्काउंट! 10.99 लाख रुपए की एसयूवी कार और 2.50 लाख का डिस्काउंट ऑफर

Volkswagen Tiguan Huge Discount offer: आपके लिए फॉक्सवैगन इंडिया की इस एसयूवी कार को खरीदने का सबसे बढ़िया मौका है. इस कार को NCAP टेस्टींग में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसे एसयूवी से किया जाता है.

By Rajveer Singh | May 12, 2025 5:22 PM
an image

Volkswagen Tiguan Huge Discount offer: भारत में फॉक्सवैगन इंडिया ने मई महीने में अपनी एसयूवी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की जामकारी साझा किया है. कंपनी इस महीने अपनी जिस एसयूवी कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है वो फॉक्सवैगन टाइगुन है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपए है जो टॉप वैरिएंट के लिए 19.84 लाख रुपए तक जाती है.

यह भी पढ़ें: KIA इंडिया की 8 लाख वाली SUV पर दमदार डिस्काउंट, इस महीने खरीद कर बचाएं हजारों रुपये

ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है. भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से होता है. इस एसयूवी पर फॉक्सवैगन 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. वहीं स्पोर्ट्स वैरिएंट पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट उपलब्द है.

फॉक्सवैगन टाइगुन के फीचर्स

फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी लाइन में 1.0L TSI इंजन मिलता है। इस एसयूवी को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं, टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5L TSI EVO इंजन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैन्युल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन मिलता है. टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में अट्रैक्टिव रेड जीटी लोगो के साथ ब्लैक LED हेडलैंप और रेड ब्रेक कैलिपर्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai क्रेटा को टक्कर वाली है Maruti Suzuki की ये नई एसयूवी, जानिए कीमत और फीचर्स

फॉक्सवैगन टाइगुन पर मिलने वाले डिस्काउंट

मॉडल का नामवैरिएंटडिस्काउंट (RS)
GT लाइन1.0L TSI AT1.45 लाख
GT प्लस स्पोर्ट1.5L TSI DSG2.00 लाख
टॉपलाइन1.0L TSI MT2.35 लाख
GT प्लस क्रोम1.5L TSI DSG2.50 लाख
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version