यह भी पढ़ें: KIA इंडिया की 8 लाख वाली SUV पर दमदार डिस्काउंट, इस महीने खरीद कर बचाएं हजारों रुपये
ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है. भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से होता है. इस एसयूवी पर फॉक्सवैगन 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. वहीं स्पोर्ट्स वैरिएंट पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट उपलब्द है.
फॉक्सवैगन टाइगुन के फीचर्स
फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी लाइन में 1.0L TSI इंजन मिलता है। इस एसयूवी को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं, टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5L TSI EVO इंजन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैन्युल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन मिलता है. टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में अट्रैक्टिव रेड जीटी लोगो के साथ ब्लैक LED हेडलैंप और रेड ब्रेक कैलिपर्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Hyundai क्रेटा को टक्कर वाली है Maruti Suzuki की ये नई एसयूवी, जानिए कीमत और फीचर्स
फॉक्सवैगन टाइगुन पर मिलने वाले डिस्काउंट
मॉडल का नाम | वैरिएंट | डिस्काउंट (RS) |
GT लाइन | 1.0L TSI AT | 1.45 लाख |
GT प्लस स्पोर्ट | 1.5L TSI DSG | 2.00 लाख |
टॉपलाइन | 1.0L TSI MT | 2.35 लाख |
GT प्लस क्रोम | 1.5L TSI DSG | 2.50 लाख |