MG Windsor इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स
एमजी ने इस कार के फ्रंट फेंडर पर कार में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको 15.6-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर AC वेंट्स और थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है. यह कार न केवल बाहर से खूबसूरत है बल्कि अंदर बैठकर भी एक लग्ज़री एक्सपीरियंस देती है.
यह भी पढ़ें: गर्मी में क्यों लग जाती है चलती Car में आग? आप इन बातों का रखें ध्यान नही लगेगी आग
MG Windsor परफॉरमेंस
एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार में 38 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक सिंगल चार्ज में 331 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है. इसका मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर 134 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जो इस कार को दमदार पॉवर देता है. इस कार में चार ड्राइविंग मोड्स मिलतें हैं जो इस प्रकार हैं Eco, Eco+, Normal और Sport.
MG Windsor की कीमत
एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस 16.26 लाख रुपये से लेकर 18.91 लाख रूपये तक जाती है. लेकिन हाल ही में कुछ ऑफर्स सामने आए हैं जिसके तहत इसे सिर्फ 2.80 लाख रूपये में पाने की बात सामने आई है. मौजूदा ऑफर में सरकारी सब्सिडी और एक्सचेंज ऑफर्स भी शामिल होने की आशंका है.
नोट: अधिक जानकारी के लिये MG की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलर से संपर्क करें और गाड़ी की वास्तविक कीमत और ऑफर्स की पुष्टि अवश्य करें.
यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये के बजट में ये 4 नए कॉम्पैक्ट SUV को घर ले जाएं, लुक्स और परफॉरमेंस दोनों में दमदार