Holi 2024: होली के रंगों से अपनी गाड़ी को ऐसे रखें सेफ
Holi 2024: रंगों में मौजूद केमिकल वाहन के मौजूदा रंग को खराब कर सकते हैं और आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप होली में अपने कार-बाइक या अन्य वाहन को रंगों से होने वाली नुकसान से बचा सकते हैं.
By Abhishek Anand | May 15, 2024 11:34 AM
Holi 2024: होली यानी रंगों का त्योहार, हमें हर साल होली का बेसब्री से इंतजार रहता. होली के दिन लोग रंग, अबीर, गुलाल से सराबोर रहते हैं. होली मनाते समय हम काफी सावधानी बररते हैं ताकि हमारे स्किन को कोई परेशानी ना हो, ठीक इसी तरह हमारे कार-बाइक भी रंगों के संपर्क में आते हैं रंगों में मौजूद केमिकल वाहन के मौजूदा रंग को खराब कर सकते हैं आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप होली में अपने कार-बाइक या अन्य वाहन को रंगों से होने वाली नुकसान से बचा सकते हैं.
होली के दिन कार को ढक कर रखें
कार को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका उसे पार्किंग में ढक के रखें, अगर कार की पार्किंग बंद जगह पर है तो ये सबसे बेहतर होगा, लेकिन अगर आपकी कार खुले स्थान या सड़क के किनारे पार्क है तो आपको ज्यादा सावधानी बरतते हुए कार को ऊपर से नीचे तक ढकना जरूरी हो जाता है. ताकि कोई भी रंग या अबीर-गुलाल कार के बाहरी या अंदरूनी हिस्से तक ना पहुंच सके.
होली के दिन अगर आपको अपनी कार से किसी दोस्त या रिश्तेदार के यहां होली मनाने जाने की जरूरत है तो ये सुनिश्चित कर लें कार पर वैक्स पॉलिश / टेफ्लॉन कोटिंग हुआ है. इससे आपकी कार को कम नुकसान होगा, बाहरी रंगों का असर कार पर नहीं के बराबर होगा.
कार के इंटीरियर को भी रंगों से बचाएं
हम कार की बाहरी सुरक्षा तो कर लेते हैं मांग उसके अंदरूनी हिस्से को भूल जाते हैं , इस दौरान होता ये है कि होली खेलने के बाद रंग लगे कपड़े और और हाथ से कार के इंटीरियर को टच करते हैं जिससे स्टीयरिंग व्हील, दरवाज़े के हैंडल आदि रंग लगने से गंदे हो जाते हैं, ऐसे मने कार के इंटीरियर को सुरक्षित रखने के लिए क्लिंग रैप्स या प्लास्टिक कवर का उपयोग किया जा सकता है.
ध्यान रखे कि होली के दौरान कार चलाते वक्त की खिड़कियां बंद हों, ताकि रास्ते में उड़ने वाले रंग गुलाल कार के अंदर ना जा सकें, इससे आपके कार के अंदरूनी हिस्से का बचाव हो सकेगा.
कार का इंश्योरेंस जरूर कराएं
होली से पहले अपनी कार का इंश्योरेंस कराना ना भूलें. एक बीमा पॉलिसी आपकी कार को मानव निर्मित या प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाती है.
कैब किराए पर लें
अपनी कार पर दाग से बचने का एक नया तरीका यह है कि इसका पूरा उपयोग न करें. इसके बजाय एक टैक्सी किराए पर लें. ऐप-आधारित कैब एग्रीगेटर्स के माध्यम से कैब ढूंढने में आसानी के साथ, आप आसानी से स्थानों के बीच यात्रा कर सकते हैं.