यह भी पढ़ें: भारत के तीन महाशक्तिशाली ड्रोन हार्पी, हेरॉन और रूस्तम, जानें कैसे करेगा दुश्मनों का सर्वनाश
सालाना 10 लाख रुपये कमाने वालों के लिए
सालाना 10 लाख रुपये कमाने वालों के लिए जहां एक तरफ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा अच्छे विकल्प के रूप में है, तो वहीं दूसरी तरफ पावरफुल एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है. आपके मारुति सुजुकी की एसयूवी ग्रैंड विटारा खरीदने को विकल्प में रखते हुए, कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को भी खरीद सकतें है. मारुति सुजुकी ने इसके सीएनजी विकल्प को भी बाजार में प्रस्तुत किया हैं.
सालाना 10 से 12 लाख रुपये कमाने वालों के लिए
वहीं दूसरी तरफ अगर आप हर साल 12 लाख रुपये कमातें है, तो महिंद्रा थार को भी चेक-आउट कर सकते हैं. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी विंडसर प्रो ईवी भी खरीद सकते हैं. यह एसयूवी अब बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ बाजार में आ गई है. हालाकिं, इस सेगमेंट में आपके लिए किआ सिरॉस, टाटा टर्व और हैरियर जैसी अलग-अलग एसयूवी भी मौजूद है. देखा जाए तो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी एसयूवी भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकतें हैं.
यह भी पढ़ें: Volonaut Airbike जल्द दूर करेगा Traffic की परेशानी, जानिए वोलोनॉट एयरबाइक का ये कारनामा