KIA Carens 2025 Model 8 मई को होगी लॉन्च। जानें इसके नये फीचर्स के बारें में

KIA Carens 2025 Model: नयी किआ कैरेंस अब MPV सेगमेंट की मारुति सुजुकी एर्टिगा, टोयोटा रुमियन जैसे अन्य प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने वाली है. लोगों को इस कार के लॉन्च होने का लंबे समय से इंतेजार था. हाल ही में, कैरेंस को टेस्ट म्यूल के दौरान कई बार देखा गया है.

By Rajveer Singh | April 23, 2025 6:38 PM
an image

KIA Carens 2025 Model: किआ मोटर्स ने साल 2022 में पहली बार भारतीय बाजार में कैरेंस को लॉन्च किया था. जो किफायती होने के साथ-साथ मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) सेगमेंट में बेस्ट परफॉरमेंस कार है. इस कार को लॉन्च होते ही किया की गाड़ियों की बिक्री बढ़ गई है. 2025 मॉडल किआ कैरेंस लेवल 2 ADAS सुविधाओं से लैस है. जिसमें पार्किंग सेंसर, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. किया ने अब तक इन फीचर्स को सेल्टोस, सोनेट और सिरोस जैसी एसयूवी में दिया है. वर्तमान में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.60 लाख रुपये तय की गई है.

किआ कैरेंस के फीचर्स

किया ने कैरेंस कार कीबाहरी डिज़ाइन में बदलाव के साथ-साथ केबिन में भी काफी बदलाव किया है. इस कार की बनावट पुराने वाले कैरेंस से थोड़ा अलग है. इस कार में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंन्सट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावे पैनोरमिक सनरूफ, कूलिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग, 64-रंग एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीटें, डुअल कैमरों के साथ डैशकैम, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, 8 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे नये फीचर्स और सुविधायें मौजूद होंगी.

यह भी पढ़ें: New Toll Tax System: 1 मई से देशभर में होने हैं सैटेलाइट टोल सिस्टम लागू, लेकिन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का आया बड़ा फैसला

किआ कैरेंस की पावरट्रेन

सुत्रों का कहना है कि2025 मॉडल किआ कैरेंस में मौजूदा वर्शन में उपलब्ध पावरट्रेन ही विकल्प में मौजूद रहेंगे. जिसमें 1.5-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर DPFi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प के रूप में होंगे. गियर और ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें: KIA Motors इंजन चोरी मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी बड़े रैकेट का पर्दाफाश

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version