यह भी पढ़ें: Best Honda Scooters 2025: ये हैं होंडा के सबसे शानदार स्कूटर्स, देखें कीमत और फीचर्स
महिंद्रा मराजो 7-सीटर मॉडल के फीचर्स
महिंद्रा मराजो 7-सीटर मॉडल की फीचर्स की बात करें तो इसमें एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर मौजूद है. इस कार का मुकाबला अपने सेगमेंट के मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, किआ कैरेंस जैसे मॉडल से होता है.
महिंद्रा मराजो 7-सीटर मॉडल के स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा मराजो 7-सीटर मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस में आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. जो 121 bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.इस कार का मुकाबला अपने सेगमेंट के मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, किआ कैरेंस जैसे मॉडल से होता है.
यह भी पढ़ें: Mahindra ये 3 पुरानी एसयूवी को फिर से लाने की तैयारी कर रही है, जल्द होगी लॉन्च
महिंद्रा मराजो 7-सीटर मॉडल की सेल्स
महिंद्रा मराजो 7-सीटर मॉडल की सेल्स की बात करें तो जनवरी 2024 में इसकी 32 यूनिट बेची गई जबकी जनवरी 2025 में 0 यूनिट बिकीं. फरवरी 2024 में इसकी 51 यूनिट और फरवरी 2025 में 17 यूनिट बिकीं. मार्च 2024 में इसकी 51 यूनिट और मार्च 2025 में 10 यूनिट बिकीं. अप्रैल 2024 में इसकी 20 यूनिट और अप्रैल 2025 में 6 यूनिट बिकीं. यह कार बाजार में 7 और 8 सीटर में उपलब्द होने के बावजूद इस कार की इतनी कम सेल दर्ज की गई.